Delhi Keshavpuram Car Dragging Accident : ‘पठान’ फिल्म देख कर लौट रहे 2 शख्स को कार ने मारी टक्कर ! 350 मीटर तक घसीटा, दर्दनाक मौत

Delhi Keshavpuram Car Dragging Accident : राजधानी दिल्ली से कंझावाला कांड के 25 दिन बाद एक और खबर सामने आ रही है जहां पर दिल्ली के केशवपुरम से एक टाटा जेस्ट गाड़ी ने एक स्कूटी को 27 जनवरी सुबह 3:00 बजे टक्कर मारी और कार में 350 मीटर घसीटने पर दो की दर्दनाक मौत हो गई है।
जानें क्या है खबर
आपको बताते चलें कि, यह घटना राजधानी के केशवपुरम की है जहां पर 27 जनवरी सुबह 3:00 बजे एक कार ने दो स्कूटी सवार को टक्कर मार दी जिसमें एक्सीडेंट के बाद स्कूटी सवार एक शख्स जिसका नाम सचिन गिरी है वो सड़क पर गिर गया था. वहीं दूसरा युवक जिसका नाम कैलाश भटनागर है वो गाड़ी के बोनट और विंड शील्ड में फंस गया. स्कूटी भी गाड़ी के बम्पर में फंस गई। जिसमें वो शख्स को कार ने 350 मीटर तक घसीटा। बताया जा रहा है कि, दोनों शख्स गारमेंट की फैक्टरी में काम करते थे और रात ‘पठान’ फिल्म देख कर लौट रहे थे।
डीसीपी ने दी जानकारी
इस घटना को लेकर DCP, उत्तर पश्चिमउषा रंगनानी ने बताया कि, घायल को 350 मीटर तक घसीट गया था। PCR की गाड़ी ने 11 सेकेंड में गाड़ी को पकड़ लिया। 2 को मौके पर पकड़ लिया गया बाकी 3 फरार हो गए। एक घायल की मौके पर मृत्यु हो गई थी दूसरे की कल इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। बाकी 3 लोगों को भी टीमों ने गिरफ़्तार कर लिया है।