नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलान मस्क के ट्विटर को खरीद लेने के बाद लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। अब जो चर्चा का विषय बना हुआ हैं वो हैं एलान मस्क का ट्वीट उन्होंने हालहिं में ट्वीट करते हुए ट्विटर को आजाद चिड़िया’ बताया है। उनके अब उस ट्वीट के बाद माना जा रहा है कि Twitter में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बड़ा बदलाव क्या होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन, क्या Twitter से सबका ब्लू टिक हट जाएगा? ये सवाल इसलिए क्योंकि इसको लेकर कई लोग ट्विटर पर ट्रेंड चला रहे हैं। ट्विटर पर हैशटैग #Remove_all_BlueTicks लगातार ट्रेंड हो रहा हैं।
ट्विटर में नए मालिक आए हैं। रिट्वीट कीजिए कि ब्लू टिक और वेरिफ़िकेशन वाला धंधा बंद करें। ये सब जान-पहचान से हो रहा है। कैसे कैसे चिंटुओं को मिल गया है। आई-कार्ड देखकर सबको दीजिए या सबका हटाइए। आने दीजिए बराबरी के मैदान में।@elonmusk #Democratise_Verification #Remove_all_BlueTicks
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) October 28, 2022
Dear @elonmusk Rather than
#Remove_all_BlueTicks , give a blue tick to all real (non-fake) accounts with 10k+ followers after verificationRT if agree
— CA Chirag Chauhan (@CAChirag) October 28, 2022
https://twitter.com/kadak_chai_/status/1585918829523529728
बड़े बदलाव के संकेत एलान मस्क पहले ही दे चुके हैं। ट्विटर को खरीदने के बाद एलान 4 अधिकारियों को कपंनी से निकाल चुके हैं। इन संकेतों से लगता हैं कि अब ट्विटर वाकई बड़े बदलाव के लिए तैयार हैं।