उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में बिजली कंपनी के सहायक यंत्री को लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि विधुत मंडल के सहायक यंत्री प्राणेश कुमार ने आवेदक अरुण चौहान से उसका स्थानांतरण विद्युत विभाग के मोहनपुरा ग्रीड से चंदू खेड़ी ग्रीड पर करने के एवज में 3000 रुपए की मांग की थी।
वाइस रिकार्डर देकर भेजा
जानकारी के अनुसार अरुण ने लोकायुक्त टीम के लिए सहायक यंत्री प्राणेश कुमार द्वारा रिश्वत की डिमांड किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा ने जांच के लिए अरुण चौहान को पहले एक वाइस रिकार्डर देकर सहायक यंत्री प्राणेश कुमार के यहां भेजा। इस रिकार्डर में रिकार्ड हुई दोनों की बातचीत में यह साफ हो गया कि सहायक यंत्री प्राणेश कुमार ने रिश्वत की मांग की है, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए आउटसोर्स कर्मचारी अरुण चौहान से 3000 रुपए की रिश्वत लेते हुए सहायक यंत्री प्राणेश कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
18 अक्टूबर को दर्ज कराई थी शिकायत
अरुण चौहान के मुताबिक वह मोहनपुरा ग्रिड पर आउट सोर्स कर्मचारी है। उसे चंदू खेड़ी ग्रिड पर अपनी पदस्थापना करवानी थी। जिसके संबंध में वह सहायक यंत्री प्राणेश कुमार से लगातर मांग कर रहा था, लेकिन उसकी पदस्थापना के लिए सहायक यंत्री प्राणेश कुमार ने अरुण से तीन हजार रुपए रिश्वर की मांग की। इसकी शिकायत अरुण ने 18 अक्टूबर को लोकायुक्त के लिए दर्ज कराई थी। लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा ने अरुण की शिकायत पर जांच करने के बाद करवाई करते हुए शनिवार को लोकायुक्त निरीक्षक बसंत कुमार श्रीवास्तव व टीम को भेजा। टीम ने मक्सी रोड स्थित कार्यालय पर प्राणेश कुमार को अरुण चौहान से तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जरूर पढ़ें- mp teacher transfer 2022: इस बार OTTMS से होंगे टीचरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग
जरूर पढ़ें- interesting fact: घोड़ा बैठता क्यों नहीं, घर में क्यों लगाते हैं सात दौड़ते घोड़ों की तस्वीर
जरूर पढ़ें- Do you know: इसीलिए कहा जाता है “आस्तीन का सांप”, बचकर रहना इनसे