शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। शाजापुर में देवों के देव महादेव के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक उज्जैन के दक्षिणमुखी शिवलिंग महाकाल बाबा की लीलाओं को दर्शाने वाले श्री महाकाल लोक का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकार्पण किया।
जरूर पढ़ें- Ujjain Mahakal Lok: “महाकाल लोक” में सबकुछ अलौकिक, अविस्मरणीय है- पीएम मोदी
इस सांस्कृतिक उत्थान के आयोजन के मौके पर जिले के सभी मंदिरों में भी विशेष आयोजन किये ग़ये। शंखनाद के साथ धार्मिक अनुष्ठान भी हुए। स्थानीय मॉ राजराजेश्वरी माता मंदिर सहित ग्राम कुम्हारिया खास के मनकामनेश्वर महादेव मंदिर, मो. बड़ोदिया के खेड़ापति हनुमान मंदिर, अय्यापुर के हनुमान मंदिर एवं बोलाई के हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में महाकाल लोक कार्यक्रम के सीधे प्रसारण से जुड़ने के लिए एलइडी स्क्रीन भी लगाई गई, जिसे आमजनो द्वारा देखा गया।
जरूर पढ़ें- Ujjain Mahakal Lok Live Update: मंत्रोच्चार के साथ “श्री महाकाल लोक” का भव्य लोकार्पण, यहां देखें वीडियो
नगर के मॉ राजराजेश्वरी माता मंदिर पर कलेक्टर दिनेश जैन, एसपी जगदीश डावर, एडीएम श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, एसडीएम नरेन्द्रनाथ पाण्डे, सीएमओ राकेश चौहान, कोतवाली थाना प्रभारी ए.के.शेषा सहित जनप्रतिनीधिगणो ने स्क्रीन पर सीधा प्रसारण देखा।
जरूर पढ़ें- Ujjain Mahakal Lok: “श्री महाकाल लोक” लोकार्पण से पहले संतों का सम्मान, भोपाल में कांग्रेस मना रही उत्सव
जरूर पढ़ें- Mahakal Lok: क्या होता है “लोक” का मतलब !