उज्जैन। Mahakal Lok Live Update: बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ” श्री महाकाल लोक” का मंत्रोच्चार के बीच भव्य लोकार्पण मंगलवार शाम 7 बजे किया। इस लोकार्पण के साथ ही अब ” श्री महाकाल लोक” कॉरिडोर श्रद्धालुओं के लिए समर्पित कर दिया गया। इसके बाद यहां मंचीय कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
जरूर पढ़ें- Ujjain Mahakal Lok: “महाकाल लोक” में सबकुछ अलौकिक, अविस्मरणीय है- पीएम मोदी
यहां देखें श्री महाकाल लोक के भव्य लोकार्पण का वीडियो-
लोकार्पण के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ” श्री महाकाल लोक” कॉरिडोर का भ्रमण इलेक्ट्रिक वाहन में बैठकर किया। इस दौरान उके साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी साथ रहे। चौहान ने पीएम मोदी को “श्री महाकाल लोक” का भ्रमण कराते हुए यहां की विशेषताएं बताईं।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन महाकाल की साधना की। लोकार्पण से पहले वे शिव साधना में लीन हुए। यहां पूजा कर उन्होंने रुद्राक्ष की माला जपते हुए ध्यान भी लगाया। इससे पहले उन्होंने यहां नंदी को प्रणाम किया। संध्या आरती में भी पीएम शामिल हुए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम को उज्जैन में ‘श्री महाकाल लोक’ गलियारे के पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित करने से पहले भगवान महाकाल की पूजा की। देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से महाकालेश्वर का मंदिर उज्जैन में स्थित है। यहां प्रधानमंत्री मोदी ने पारंपरिक धोती और गमछा पहनकर शाम छह बजे मंदिर में प्रवेश किया और गर्भगृह में महाकाल की पूजा की। मोदी के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी थे।
इंदौर हवाई अड्डे पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उनका स्वागत किया। इसके बाद मोदी हेलीकॉप्टर से उज्जैन पहुंचे जहां प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री चौहान ने उनका स्वागत किया। महाकाल मंदिर पहुंचने के बाद मोदी ने भगवान शिव की पूजा के लिए गर्भगृह में प्रवेश किया।
पीएम मोदी के इंदौर से उज्जैन पहुंचने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगुभाई पटेल उनकी अगवानी की। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज थोड़ी ही देर में उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में “श्री महाकाल लोक” का लोकार्पण करेंगे। इस आयोजन को लेकर उज्जैन में दिवाली जैसा माहौल नजर आ रहा है।
यहां पीएम नरेंद्र मोदी देशवासियों को श्री महाकाल लोक का लोकार्पण सौंपेंगे। यहां देशभर के साधु संतों और श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है। इस आयोजन का 40 देशों और 25 हजार मंदिरों में सीधा प्रसारण किया जाएगा। श्री महाकाल लोक का निर्माण 856 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है।
चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर
श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के लिए आए प्रधानमंत्री मोदी उज्जैन में कड़ी सुरक्षा के घेरे में हैं। 3 हजार पुलिस जवानों को यह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। 100 IPS अधिकारी पीएम की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं। करीब 200 ड्रोन से कार्यक्रम स्थल की निगरानी की जा रही है। हजारों CCTV कैमरों से सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है।
PM @narendramodi landed in Indore, where he was welcomed by Ministers @drnarottammisra, @tulsi_silawat, former Speaker @S_MahajanLS Ji and other dignitaries. pic.twitter.com/AeSWYWTJnZ
— PMO India (@PMOIndia) October 11, 2022
PM मोदी मंगलवार शाम को 200 संतों और 60 हजार लोगों की मौजूदगी में महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। जिसे लेकर दोपहर 3 बजे से इंदौर-उज्जैन रोड पर ट्रैफिक बंद कर दिया गया है। महाकाल मंदिर को SPG (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) के हैंडओवर कर दिया गया।
यहां बता दें कि महाकाल लोक कार्यक्रम स्थल में वॉटरप्रूफ डोम लगाया गया है। इसमें 60 हजार लोगों के बैठने के इंतजाम हैं। मोदी उज्जैन में 3 घंटे रहेंगे। सभा स्थल पर लोग जुटना शुरू हो गए हैं। महाकाल की नगरी में अपार उत्साह है। बताया जा रहा है कि, बारिश कार्यक्रम को प्रभावित कर सकती है। जहां पर मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। इंदौर और उज्जैन में शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक हल्की बारिश हो सकती है।