Sim Card Rule Changed : आप नई सिम लेने का मन बना रहे है तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि केन्द्र सरकार ने हाल ही में सिम कार्ड के नियमों में बदलाव किए गए है। जिसके अनुसार कुछ ऐसे लोग है जो अब सिम कार्ड नहीं ले पाएंगे। वही कुछ ग्राहक ऐसे भी है जिनको सिम कार्ड लेना आसान हो जाएगा। दूरसंचार विभाग के इस कदम में अब ऑनलाइन आवेदन कर भी घर बैठे सिम मंगाई जा सकती है।
बदले गए सिम लेने के नियम
खबरों के अनुसार अब कंपनी 18 साल से कम उम्र के ग्राहकों को नया सिम नहीं बेच सकती है। वही 18 वर्ष से अधिक आयु के ग्राहक आधार या डिजिलॉकर में संग्रहीत किसी भी दस्तावेज़ के साथ अपने नए सिम के लिए स्वयं को सत्यापित कर सकते हैं। इसके अलावा नए नियमों के मुताबिक ग्रहाक को नए फोन कनेक्शन के लिए यूआईडीएआई की आधार आधारित ई-केवाईसी सर्विस के जरिए सर्टिफिकेशन के लिए सिर्फ 1 रुपये का भुगतान करना होगा।
ऐसे ग्राहक नहीं ले पाएंगे सिम
नए नियमों के मुताबिक कंपनी अब 18 साल से कम उम्र के लोगों को सिम कार्ड नहीं दे पाएगी। अगर कोई मानसिक रूप से बीमार है तो उसे सिम कार्ड नहीं मिलेगा। वही अगर ऐसा कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा जाता है तो सिम बेचने वाली टेलीकॉम कंपनी को दोषी माना जाएगा।
ऑनलाइन मिलेगी सिम कार्ड
अब ग्राहक घर बैठे सिम कार्ड घर ऑनलाइन के माध्यम से मांग सकते है। इसके लिए यूजर का यूआईडीएआई बेस्ड वेरिफिकेशन होगा। डीओटी के मुताबिक ग्राहकों को मोबाइल कनेक्शन एप/पोर्टल आधारित प्रक्रिया के जरिए दिया जाएगा जिसमें ग्राहक घर बैठे मोबाइल कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं।