Janna Jaruri Hai: क्या आपने कभी सोचा है कि, किसी भी बेवकूफी करने पर गधे हो क्या या गधे से ही क्यों तुलना की जाती है जब कभी भी किसी व्यक्ति की तरफ से कोई ऐसी हरकत की जाती है कहावत में कह जाते है गधे कही के। इसके पीछे का कारण बहुत रोचक है आइए जानते है-
क्या है इसका कारण
गधे को मूर्ख कहा जाता है क्योंकि वह ईमानदार और मेहनती होता है. गधे को चालाकी नहीं आती है इसलिए वह अन्य जानवरों की अपेक्षा अधिक काम करता है. इन सबके अलावा वह मार खाने के बाद भी सामान ढोता है यानी कि वह खुद के बारे में नहीं सोचता और शायद इसलिए उसे मूर्ख समझ लिया जाता है।
गधा बाकी जानवरों से क्यों है अलग
आपको बताते चलें कि, रोचक तथ्यों में गधा स्वभाव से बहुत ही सीधा होता है और साथ ही वह बहुत ही समझदार जानवरों की श्रेणी में आता है. हालांकि गधे में हठ यानी कि जिद की भावना होती है. इसके बावजूद वह सामान ढोता है यानी कि उससे आसानी से काम कराया जा सकता है. गधा किसी भी परिस्थिति में खुद को समायोजित (adjust) करने में माहिर होता है। आप नहीं जानते है तो बताते चलें कि, गधे को किसी और गधे की आवाज कई मील तक सुनाई देती है इसका कारण है उसके लंबे कान का होना. जिस जगह पर वह एक बार चला जाता है वह उसे लंबे समय तक याद रख सकता है. इतना ही नहीं वह रास्ते या व्यक्ति को भी लंबे समय तक याद रख सकता है। क्या आपको पता है गधेी के दूध का क्या भाव होता है करीब 7000 तक होती है जिसे पीने से इंसान की सेहत अच्छी रहती है।