भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल में मेट्रो ट्रेन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि 2023 में यहां मेट्रो का पहला चरण शुरू कर दिया जाएगा। इसी बीच मेट्रो को लेकर एक बड़ी अपडेट भी सामने आई है। दरअसल अर्बन एडमिनिस्ट्रेशन एंड डेवलपमेंट गवर्मेंट आफ मध्यप्रदेश ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत भोपाल में निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त होंगे, जिसमें समाज के हर वर्ग की सुविधा का ख्याल रखा जाएगा।
यह है रूट मैप
मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेश लिमिटेड की वेबसाइट http://www.mpmetrorail.com/ पर भोपाल मेट्रो का रूट चार्ट भी जारी किया गया है, जिसमें आप आसनी से पता लगा सकते हैं कि आपके आसपास कहां से होकर मेट्रो गुजरेगी और कहां-कहां रेलवे स्टेशन बनाए जा रहे हैं। आप अभी से इस रूट चार्ट को देखकर याद रख सकते हैं कि भोपाल में मेट्रो कहां से कहां तक चलेगी। यहां हम आपको बता दें कि भोपाल में पुल बोगदा से करोंद तक, पुल बोगदा से भदभदा स्क्वायर तक, पुल बोगदा से एम्स तक, पुल बोगदा से रतनगिरी तिराहा तक और ठीक इसी तरह से विपरीत दिशा के लिए मेट्रो ट्रेन संचालित की जाएगी।
इतना हो चुका है काम
भोपाल एंड इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट द्वारा 6 जून 2022 के आंकड़ों के अनुसार भोपाल में प्राथमिकता गलियारे के 6.225 किमी वायडक्ट का कार्य प्रगति पर हैं। कार्य की प्रगति 80.03 % है। वहीं प्राथमिकता गलियारे के 8 स्टेशनों के निर्माण के लिए कार्यादेश कर दिया गया है। निर्माण कार्य प्रगति पर है। भोपाल डिपो सिविल और ई एंड एम वर्क्स – का कार्यादेश जारी किया गया है। निर्माण कार्य प्रगति पर है। विद्युत आपूर्ति और कर्षण पैकेज के लिए निविदाएं प्राप्त हो गई हैं मूल्यांकन उपरांत कार्यादेश जारी किए जाएंगे। रोलिंग स्टॉक और सिग्नलिंग और दूरसंचार की प्रणाली की निविदाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। कार्यादेश शीघ्र ही जारी होने की संभावना है। विभिन्न ट्रैक सामग्री की आपूर्ति के लिए तीन पैकेजों तथा इंस्टालेशन पेकेज़ के लिए निविदाएं आमंत्रित कर ली गई हैं। सिस्टम के लिए निविदाएं – AFC व लिफ्ट और एस्केलेटर के लिए निविदाएं आमंत्रित कर ली गई हैं।