FESTIVAL SPECIAL TRAIN: त्योहारों का मौसम आनें वाला है और इसी के साथ कंफर्म टिकट की मारामारी शुरू। ऐसे में इससे बचने के लिए लोग 3 से 4 महीना पहले ही खासकर यूपी-बिहार के निवासी टिकट करवाना शुरू कर देते है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी रह जाते है जिनका टिकट कंफर्म नहीं हो पाता है। इसलिए जिन लोगों के घर जानें के टिकट नहीं बने है उनके लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने अक्टूबर में 15 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है ताकि यात्रियों को आसानी से रिजर्वेशन और सीट मिल सके।
रेलवे ने बड़ा फैसला
उत्तर रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें (Festival special trains) चलाने को लेकर जानकारी दी है। रेलवे ने कहा, “उत्तर रेलवे आपके लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चला रही है। आने वाले त्योहारों को आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाएं। इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में जल्द से जल्द अपनी बर्थ/सीट बुक करें !!!”
The Northern Railway is running Festival Special Trains for you…
Celebrate the upcoming Festivals with your family and friends…
Just Book your Berths / Seats in these Festival Special Trains at the earliest!!!#NorthernRailway #TrainUpdate #FestivalSpecialTrains pic.twitter.com/6i45xXZipD
— Northern Railway (@RailwayNorthern) September 19, 2022
रेलवे हर साल फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाता है। बता दें कि इनमें ज्यादातर ट्रेनें दीवाली व छठ पूजा के मद्देनजर यूपी और बिहार के लिए चलाई जाएंगी। ऐसे में अगर आपको भी कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रही है तो न स्पेशल ट्रेनों में आप टिकट बुक करा सकते हैं।