Raju Srivastava Last Rites। मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन से जहां पर देशभर में फैंस को बड़ा झटका लगा है वहीं पर आज कॉमेडियन का अंतिम संस्कार दिल्ली के निगमबोध घाट पर होगा। जिसके लिए अंतिम यात्रा शुरू हो गई है जो दिल्ली के दशरथपुर, द्वारिका से निकलेगी।
अंतिम यात्रा में पहुंच रहे करीबी
आपको बताते चलें कि, 21 सितंबर को 58 साल की उम्र में राजू के निधन से जहां सबको काफी आघात हुआ है वहीं पर अंतिम यात्रा के लिए परिजनों के अलावा, कई रिश्तेदार, नेता और सेलिब्रिटीज भी राजू के घर पहुंच रहे हैं। कल शाम से द्वारिका के दशरथपुर में उनकी अंतिम यात्रा की तैयारी चल रही है। राजू की पार्थिव देह को दिल्ली के निगमबोध शमशान ले जाया जाएगा। यहां पूरे विधि-विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा। राजू की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए कॉमेडियन सुनील पॉल और एहसान कुरैशी दोनों पहुंच चुके हैं। बताते चलें कि, राजू के पार्थिव शरीर को कल द्वारका के पास दशरथपुरी ले जाया गया था। उनके छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव और बड़े भाई सीपी श्रीवास्तव कल शाम दिल्ली पहुंच गए थे। राजू के फैमिली मेंबर ने बातचीत के दौरान बताया कि कल सुबह उनका बीपी एकदम लो हो गया, जिसके बाद उन्हें सीपीआर दिया गया लेकिन फिर उन्होंने रिस्पॉन्ड नहीं किया।
Delhi | Mortal remains of comedian #RajuSrivastav being taken to Nigambodh Ghat crematorium for last rites.
He passed away at AIIMS yesterday after being admitted here on August 10 after experiencing chest pain & collapsing while working out at the gym. pic.twitter.com/xosdquZoAY
— ANI (@ANI) September 22, 2022
पत्नी ने बताया असली फाइटर
आपको बताते चलें कि, फैंस को झटका लगने के साथ ही करीबियों के लिए यकीन करना मुश्किल हो रहा है जहां पर राजू के निधन के बाद उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव का बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि राजू ने बहुत हिम्मत से लड़ाई लड़ी। मुझे उम्मीद थी कि वो ठीक हो जाएंगे, मैं उनके जल्दी स्वस्थ होने की दुआ कर रही थी। मगर ऐसा नहीं हुआ। मैं यह कहना चाहूंगी कि वो एक असली फाइटर थे, जो आखिरी समय तक लड़े।