Ind Vs NZ: कुछ दिन पहले ही टी-20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) के लिए रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया का एलान हुआ था। जिसमें संजू सैमसन Sanju Samson) को जगह नहीं दिए जाने पर लोगों के साथ पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट्स ने सवाल खड़े किए थे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड की आलोचना के बीच ही केरल के इस टैलेंटेड खिलाड़ी को अब बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। बीसीसीआई ने संजू सैमसन को इंडिया ए टीम का कप्तान बनाया गया है। यानि को वो अब न्यूजीलैंड ए के खिलाफ होने जा रहे वनडे सीरीज के मुकाबलों में कप्तानी करते नजर आएंगे।
क्या मिली जिम्मेदारी दे रही भविष्य का संकेत
बता दें कि इन दिनों इंडिया ए टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज खेल रही है जिसके पहले दोनों मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए है। तीसरे टेस्ट के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है। इन वनडे मैचों में संजू सैमसन इंडिया ए की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
संजू को टीम की कप्तानी मिलने को उनके भविष्य को लेकर बड़ा संकेत माना जा रहा है। सैसमन कई बार टीम इंडिया में अपनी जगह बना चुके है लेकिन अपने बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी के कारण अपना स्थान गवां बैठते है। वहीं इनक साथ चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव,रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी और मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी टीम का शामिल किया गया है। साथ ही कश्मीर से उभरते तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
इंडिया-ए स्क्वॉड
इंडिया एः संजू सैमसन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, केएस भरत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, शाहबाज अहमद, राहुल चाहर, तिलक वर्मा, कुलदीप सेन, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, नवदीप सैनी और राजअंगद बावा।