UPSC Recruitment 2022: यूपीएससी में नौकरी पाने या सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 (Engineering Services Preliminary Examination) का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। जहां पर परीक्षा में शामिल होने के लिए आप 04 अक्टूबर, 2022 तक आवेदन कर सकते है।
जानें आवेदन के लिए क्या चाहिए
आपको बताते चलें कि, उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुरू होने से तीन सप्ताह पहले एक ई-एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा का आयोजन 19 फरवरी, 2023 को होगा। जिसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 14 सितंबर से शुरू हो गई है। वही पर इस परीक्षा में पात्रता के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होना चाहिए। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आप 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं महिला / एससी / एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान में छूट दी गई है।
जानें कैसे कर सकते है आवेदन
आपको यहां पर परीक्षा में आवेदन करने के लिए दी गई स्टेप्स फॉलो करना होगा आइए जानते है-
उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर क्लिक करें।
2.’नया पंजीकरण’ विकल्प पर क्लिक करें और वन टाइम प्रोफाइल बनाएं।
3.अब लॉग इन करें और ESE Prelims 2023 के लिए अप्लाई लिंक पर जाएं।
4. आवेदन फॉर्म भरें। जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन पत्र जमा कर दें।
5.आवेदन शुल्क का भुगतान करें। सबमिट किए गए फॉर्म को डाउनलोड कर लें।
6. आगे की जरूरत के लिए उसका एक प्रिंटआउट लेकर रखें।