Mystery Girl : एशिया कप के मैचों के अलावा भी किसी और खबर ने हलचल मचाई हुई है वह है एक मिस्ट्री गर्ल जिसे अफगानिस्तान के लगभग हर मैच में देखा गया है। मैच के दौरान जब इस मिस्ट्री गर्ल की तस्वीरें और वीडियो वायरल होना शुरू है तब से इसकी खूबसूरती की तारीफ हर जगह हो रही है। लोग इसके वीडियो और तस्वीरों में इसकी जमकर तारीफ कर रहे है कोई इसे अफगान जलेबी कह रहा है तो कोई अप्सरा कह रहा है। आज हम आपको बताने वाले है की खैर ये है कौन (Wazhma Ayoubi/Twitter) –
एशिया कप में वायरल हो रही मिस्ट्री गर्ल का नाम है- वजमा अयूबी है। वह सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वजमा ने एशिया कप 2022 के दौरान स्टेडियम में अपनी कई तस्वीरें और वीडियो को भी शेयर किया जिसके बाद वह वायरल हो गई है। . (Wazhma Ayoubi/Twitter)
इन तस्वीरों की हो रही है जमकर तारीफ
इस खूबसूरत फैन की जो जानकारी निकलकर आ रही है उसके अनुसार इनका नाम वजमा अयूबी है। वह एक व्यवसायी हैं और एक फैशन ब्रांड ‘लमन क्लोदिंग’ चलाती हैं। (Wazhma Ayoubi/Twitter)
वजमा जब मैच देखने आई तब वह टीम की खिलाडियों से भी मिली। उनके साथ ली गई तस्वीर को सोशल मिडिया पर डाला जो की काफी वायरल भी हुई। (Wazhma Ayoubi/Twitter)