भोपाल। बांगलादेश से घुसपैठ कर भोपाल आए आतंकियों के खिलाफ एनआईए ने चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में तीनों को JMB (बांग्लादेश के जमात-ए-मुजाहिद्दीन) का आतंकी बताया गया है। जो मध्यप्रदेश के युवाओं को जिहाद के खिलाफ भड़का रहे थे। NIA की इस चार्जशीट पर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बयान भी सामने आया है। गृहमंत्री ने कहा है कि एमपी में कोई भी आतंकी सिर उठाकर नहीं जी सकेगा। ऐसे आतंकियों के सिर कुचल दिए जाएंगे। शिवराज सरकार ऐसी चीजों को बढ़ने का मौका नहीं देगी।
मप्र के युवाओं को भड़का रहे थे
बताया गया कि भोपाल से ही इन JMB आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इस पूरे मामले की जांच NIA को सौंपी गई थी। अब NIA ने JMB आतंकवादियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह आतंकी बड़ी प्लानिंग में थे। ये सभी मध्यप्रदेश में युवाओं को भड़का कर शरिया कानून को लागू करने के लिए हिंसा भड़काने का काम कर रहे थे।
घुसपैठ करके बांग्लादेश से भोपाल आए थे
बता दें कि ये आतंकवादी घुसपैठ करके बांग्लादेश से भोपाल आए थे और इनका कनेक्शन बिहार, विदिशा के 2 लोगों से भी बताया जा रहा है। सभी आतंकवादियों के खिलाफ यूएपी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। भोपाल ATS ने ऐशबाग थाना इलाके से इन आतंकियों की गिरफ्तारी की थी।