भोपाल। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल ने अपडेट जारी करते हुए प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट 2021 की परीक्षा व प्रवेश नियम की पुस्तिका जारी कर दी है। उम्मीदवारों के लिए आवेदन में संशोधन करने के लिए 25 सितंबर तक का समय दिया गया है।
अपडेट के मुताबिक शासकीय नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए 6 सितंबर 2022 से प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया पूरी करने के लिए उम्मीदवारों के लिए 20 सितंबर 2022 तक का समय दिया गया है। वहीं उम्मीदवार अपने आवेदन में 25 सितंबर तक संशोधन करा सकते हैं।
इन सरकारी नर्सिंग कॉलेज में मिलेगा एडमिशन
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 12वीं में भौतिक रसायन शास्त्र जीव विज्ञान होना चाहिए। वहीं अंग्रेजी में 45% अंक से पास होना जरूरी है। आरक्षित वर्ग के लिए 5% अंक की छूट मिलेगी। प्रवेश परीक्षा का आयोजन अक्टूबर माह में होगा। एमपीपीईबी के मुताबिक उम्मीदवारों को इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा और सागर के सरकारी नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन दिया जाएगा। कुल 810 सीटें निर्धारित की गईं हैं।
17 से 30 वर्ष है उम्र सीमा
उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 17 वर्ष व अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आयु सीमा में छूट के लिए नियम पुस्तिका का देखना अनिवार्य है। अनारक्षित वर्ग के लिए 400, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग व निशक्तजनों के लिए 200 रुपए शुल्क रखा गया है। उम्मीदवार अन्य अपडेट के लिए एमपीपीईबी की साइट पर जानकारी ले सकते हैं।