भोपाल। प्रदेश में घरेलू बिजली MP News उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी mp energy departmentआई है। सरकार द्वारा एमपी के 37 लाख बिजली उपभोक्ताओं को 1500 करोड़ की सब्सिडी subsidy दी गई है। इस सब्सिडी में सिंचाई के सामान्य बिलों में 93 फीसदी तक सब्सिडी और घरेलू बिल में 84 फीसदी तक सब्सिडी दी जा रही है। जिसका फायदा 37 लाख कर्मचारियों को लाभ मिला है।मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी ने ग्वालियर.चंबल संभाग के 16 जिलों के 37 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को 1500 करोड़ की सब्सिडी का लाभ दिया है। आपको बता दें इससे पहले भी मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने मालवा-निमाड़ के 15 जिलों के लगभग 46 लाख उपभोक्ताओं को 8000 करोड़ रूपये की वार्षिक सब्सिडी दी थी। जिसके बाद अब ग्वालियर और चंबल संभाग के उपभोक्ता इससे लाभांिवत हुए हैं।
ऐसे मिला उपभोक्ताओं को लाभ –
आपको बता दें मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यक्षेत्र ने राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही अटल ग्रह ज्योति योजना Atal Grah Jyoti Yojna के अंतर्गत प्रदेश के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों के करीब 29 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलने वाला है। जिसमें लगभग 120 करोड़ रूपये मासिक एवं 1500 करोड़ रूपये से अधिक वार्षिक सब्सिडी दी जा रही है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अटल गृह ज्योति योजना में 29 लाख घरेलू उपभोक्ता एक औसतन रूप से हर माह लाभ उठाते हैं।
कृषि उपभोक्ताओं को मिल रही इतनी सब्सिडी –
एक तरफ सब्सिडी का लाभ पाने वालों की संख्या 29 लाख तो वहीं कृषि उपभोक्ताओं का आकंडा 8 लाख 99 हजार हैं। इन्हें 5000 करोड़ रूपये से अधिक वार्षिक सब्सिडी दी जाती है। आपको बता दें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के एक हेक्टेयर भूमि एवं 5 हार्स पावर तक के पंप वाले 1 लाख 25 हजार किसानों को ये लाभ मिला है। जिन्हें निःशुल्क विद्युत प्रदाय योजना में लगभग 625 करोड़ की वार्षिक सब्सिडी दी जा रही है।
कितने लोग हुए लाभान्वित –
घरेलू उपभोक्ता – 29 लाख
किसान उपभोक्ता – 8 लाख 99 हजार