RAIPUR: आज प्रदेश की जनता को सीएम भुपेश बघेल बड़ी सौगात देंगे। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी को आज नई पहचान मिलेगी और राज्य के 29 वें जिले के रूप में मुख्यमंत्री शुभारंभ करेंगे। बता दें राजनांदगांव जिले से अलग होकर एक नए प्रशासनिक इकाई के रूप में मोहला-मानपुर- अंबागढ़ चौकी जिला पहचान बनाने जा रहा है ।नवीन जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी दुर्ग संभाग के अंतर्गत होगा। नवीन गठित इस जिले में तहसीलों की संख्या 3 है जिसमें अम्बागढ़ चौकी, मोहला एवं मानपुर है, विकासखण्ड एवं जनपद पंचायत – अम्बागढ़ चौकी, मोहला एवं मानपुर है।
ऐसा होगा नया जिला
नवीन जिले में कुल गांवों की संख्या 499 है, भौगोलिक क्षेत्रफल 2 लाख 14 हजार 667 हेक्टयर है, यहां कि कुल जनसंख्या 2 लाख 83 हजार 947 है जिसमें अनुसुचित जनजाति की कुल जनसंख्या 1 लाख 79 हजार 662 जो जिले कि कुल जनसंख्या का 63.27 प्रतिशत है, जिले में राजस्व निरीक्षक मंडल की संख्या 13 है, कुल पटवारी हल्का नम्बर 89 है, ग्राम पंचायत की संख्या 185 है.. जिला मोहला-मानुपर-चौकी Mohla-Manpur-Ambagarh Chowki में थानों की कुल संख्या 9 है, विधानसभा क्षेत्र 2 तथा कुल मतदान केन्द्र संख्या 497 है.
ऐसे बनेंगे नए जिले
छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर हैं जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 और 3 सितम्बर को 05 नवगठित जिलों में से 03 जलों का शुभारंभ कर प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात देंगे। सबसे पहले 2 सितम्बर को 29वां जिला ‘मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी का शुभारंभ करेंगे। फिर 3 सितम्बर को 30वां जिला ‘सारंगढ़-बिलाईगढ़’ और 31वां जिला‘खैरागढ़-छुईखदान-गंडई’ का शुभारंभ करेगे। इस तरह छत्तीसगढ़ को अपने सभी 5 नए जिलों में 3 जिले मिल जाएंगे फिर दो और जिले 34 वें और 35 वें की सौगात दी जाएगी ।
कुछ दिन पहले लिया गया था फैसला
कुछ दिन पहले मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने एक अहम वर्चुअल मीट की । इसमें दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा के कमिश्नर, आईजी, राजनांदगांव, जांजगीर, कोरिया, रायगढ़ के कलेक्टर, एसपी समेत पांचों नए जिलों के ओएसडी मौजूद रहे। वर्चुअल मीट में मंत्रालय से मुख्य सचिव के साथ कई विभागों के सेक्रेटरी भी शामिल हुए। इस मीडिंग में छत्तीसगढ़ में घोषित 5 नए जिलों का उद्घाटन 1 सितंबर से प्रारंभ करने की बात की गई थी। इसके साथ ही अब छत्तीसगढ़ में जिलों की संख्या बढ़कर 33 हो जाएगी। गौरतलब हो सीएम ने 15 अगस्त के भाषण में चार नए जिलों का ऐलान किया था। इनमें मानपुर-मोहला, सारगंढ़, सक्ती और मनेंद्रगढ़ शामिल था। इसके बाद खैरागढ़ उप चुनाव के दौरान खैरागढ़ जिले की घोषणा की थी।