Jharkhand Political Crisis: इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड के सियासी गलियारे से सामने आ रही है जहां पर गठबंधन दल के विधायकों को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर भेजने की तैयारी की जा रही है। जहां पर सियासी उठापटक में रांची एयरपोर्ट में इंडिगो की स्पेशल फ्लाइट बुक की गई है। शाम साढ़े 4 बजे विधायकों को रायपुर शिफ्ट किया जा सकता है। खबर है कि, बड़ी संख्या में विधायक रायपुर जा रहे है जिसमें सभी विधायक और मंत्री सीएम हाउस पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि यहां से बसों के जरिए विधायकों को एयरपोर्ट ले जाया जाएगा।
फ्लाइट से जाएंगे विधायक
आपको बताते चलें कि, विधायकों को एयरपोर्ट से बसों के जरिए नया रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट ले जाया जाएगा। जिसके लिए रिसॉर्ट में 30-31 अगस्त की बुकिंग की गई है। वहीं पर शाम को साढ़े 5 बजे के करीब सभी विधायक पहुंच सकते है। इसके अलावा झारखंड की राजनीति में मचे बवाल के बीच खबर सामने आई है कि, CM हेमंत सोरेन ने 1 सितंबर को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें जनता के हित से जुड़े कई अहम फैसले लेने संबंधी बातें कही जा रही है।
चुनाव आयोग की अधूरी कार्रवाई
आपको बताते चलें कि, विधायकी को लेकर चुनाव आयोग कोई फैसला नहीं ले सका है इसमें चुनाव आयोग ने पहले ही मामले की पूरी जांच-पड़ताल के बाद अपना निर्णय सुना दिया है। आदेश राज्यपाल को जारी करना है। राजभवन के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं पर इस मामले में बड़ी कार्रवाई की जाएगी। माना जा रहा है कि, जल्द ही सियासत में भूचाल आ सकता है।