BHOPAL: बंसल न्यूज खबरों के साथ साथ अपने सामाजिक सरोकार भी निभाता रहा है और इस कड़ी में बंसल न्यूज भोपाल में अपना खास कार्यक्रम ..जन-गण-मन..राइजिंग एमपी का आयोजन कर रहा है.इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान खुद प्रदेश के विकास का रोडमैप बताने पधारे.
कार्यक्रम की शुरूआत द्वीप प्रज्वलन के साथ हुई जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ बंसल ग्रुप के एमडी सुनील बंसल, विधायक कृष्णा गौर मौजूद रहे। इसके बाद सीएम शिवराज के समक्ष यहां लघु फिल्म चलाई गई जिसमें आजादी के अमृत महोत्सव पर बंसल के प्रयास को दिखाया गया। बता दें बंसल न्यूज के तिरंगा अभियान पर 20 हजार से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं और 1 लाख से अधिक लोगों ने इसमें सहभागिता दर्ज कराई है।
इन औपचारिकताओं के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान से जन-गण-मन..राइजिंग कार्यक्रम में विशेष बातचीत की गई..इसमें सीएम ने सभी प्रश्नो के उत्तर के साथ ही विस्तार से प्रदेश के विकास का रोडमैप बताया…
शिवराज सिंह से खास बातचीत
प्रश्न- राजनीति की चुनौंतियों में क्या आपका दार्शनिक पीछे चला गया
शिवराज ने कहा आध्यात्म हमरा मूल है और मैं जो भी करता हूं उसका मूल आध्यात्म ही है। अद्वैत वेदांत के बारे में उन्होंने कहा हमारा अद्वैत कहता है जो मुझमें है वो तुम में भी है। आगे बात करते हुए उन्होंने वसुधैव कुटुंबकम की महिमा का उल्लेख किया। स्वामी विवेकानंद से लेकर श्रीमद्भागवत की बातों के द्वारा अच्छे विचार,संस्कार और सर्वकल्याण की बात की।
छत्तीसगढ़ के वाटर फॉल में हुए अपने कार्यकर्ता की दुखद मृत्यु पर शोक जाहिर किया और बाढ़ पीड़ितों के प्रति चिंता जाहिर की। शिवराज ने इस प्रश्न के उत्तर में पूर्णता आध्यात्मिक रहते हुए कई धार्मिक कथाओं का उल्लेख किया। उन्होंने कार्यक्रम में मणिकर्णिका घाट का उदाहरण देते हुए जीवन को उत्साह से जीने की प्रेरणा दी।
प्रश्न-राजनीति के अजातशत्रु- जो विरोध में थे उनके साथ भी आपके अच्छे संबंध रहे
शिवराज ने कहा मैं राजनीति में आना ही नहीं चाहता था मेरे पिताजी मुझे डॉक्टर बनना चाहते थे युवा मोर्चा से जुड़ने के बाद 1991 में बुधनी में ऐसी परिस्थितियां बनी कि मुझे राजनीति में आना पड़ा ।आलोचना राजनीति का स्वभाव आपको संतुलित रहकर काम करना जरूरी है। राजनीति के साथियों से कहा राजनैतिक उठापटक से हटकर काम पर ध्यान दें जो होना होगा वो होगा ही।
प्रश्न-आप हर तरह की सलाह को सुन लेते हैं आखिर क्या कारण है
सीएम ने कहा राजनीति हो या सामाजिक क्षेत्र हो हमें पहले अच्छा श्रोता होना चाहिए। हमें सुनने का साहस रखना चाहिए सुनने से बेहतर चीजें ही मिलती हैं।इसके बाद उन्होंने पीएम की तारीफ की। साथ ही उन्होंने कहा पूरी अकल का ठेका हमारा नहीं इसलिए अच्छे से सुनकर काम करने में कोई बुराई नहीं है।
प्रश्न-आपको भी घर से सलाह मिलती है
उन्होंने अपने हॉस्टल की घटना बताते हुए कहा कि दूसरे साथियों के कपड़े पहनकर चल देते थे।उन्होंने कहा परिवार को मित्र मानना चाहिए सुनना मानना और प्रेम के साथ चलना जरूरी है।
प्रश्न-बीजेपी हिंदुत्व के साथ जोड़ी जाती है शंकराचार्य स्टेच्यू ऑफ ओंकारेश्वर की अद्वेत संकल्पना के उपर
उन्होने कहा आदिगुरु शंकराचार्य के हम आभारी हैं जिन्होंने सनातन को जिंदा रखा, सांस्क्रतिक रूप से भारत हमेशा एक रहा आदि गुरू ने पूरे देश को अपनी चार धाम जैसी संकल्पना से एक किया ।उनके इसी सपने को आगे बढ़ाते हुए पूरे प्रदेश में एकात्म यात्राएं निकाली गईं अद्वेत को प्रचार किया जाना अत्यंत आवश्य है इसलिए हम ये कार्य कर रहे हैं।
प्रश्न-आत्महत्या के मामले और आनंद विभाग
शिवराज ने कहा आनंद पैसे में नहीं है ।आज पैसे वाले व्यक्ति ज्यादा दुखी हैं। मेरे गांव मेें कई समज के लोग बिना कल की परवाह किए आनंद से रहते हैं। उन्होंने कहा जीडीपी से ज्यादा हैप्पीनेस इंडेक्स जरूरी है।मैंने इसी से प्रेरित होकर आनंद विभाग का गठन किया। इसी बीच उन्होंने बंसल अस्पताल के एक कार्यक्रम के दौरान बच्चे के लीवर ट्रांसप्लांट की घटना को याद किया जिसमें सीएम और बंसल अस्पताल ने बच्चे की मदद की थी। उन्होंने कहा इससे आनंद की प्राप्ति हुई।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया मकर संक्रांति से आनंद उत्सव कार्यक्रम कराया जाएगा जहां बृद्ध, बीमार समस्याग्रस्त इत्यादि की आनंद से संबंधित प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
प्रश्न-संकट के समय स्वयंसेवक
प्रदेश की जनता मेरी भगवान है मैं इस मंदिर का पुजारी हूं ।मैं हर परिस्थिति में पूरे एक्सन के साथ काम करता हूं।
प्रश्न- बीजेपी के आदर्शों में एक स्व. कुशाभाऊ ठाकरे के कथन पांव में चक्कर मुह में शक्कर,सीने में आग, दिमाग में बर्फ की अभी के बीजेपी कार्यकर्ताओं में कितना प्रासंगिक है
सीएम ने कहा समय के साथ साधन बदलते हैं काम करने की प्रेरणा और संकल्प नहीं बदलना चाहिए । बड़ा उद्देश्य होता है कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि उसे मूल में रखें इससे सफलता मिलेगी।
प्रश्न-राजनीति के अगले एक्जाम की तैयारी
लोग देखते हैं इससे मुझे क्या मिलेगा लेकिन मेरा मानना है हम प्रदेश के लिए काम कर रहे हैं। सेवा करना मेरा कर्तव्य है मैं इसे परीक्षा के रूप में लेते हुए हर परीक्षा पास करता हूं।
प्रश्न-आपको कांग्रेस में कौन सा लीडर नीति सिद्धांत और मूल्य में प्रिय देखा
अप्रिय मेरे लिए कुछ नहीं है वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन सच्चाई कुछ और है । उन्होंने कहा कांग्रेस में न राष्ट्रीय स्तर में न ही प्रदेश स्तर में मुझे उपर से नीचे तक कोई नहीं जमता है।
प्रश्न-2018 विधानसभा चुनाव को लेकर 2023 विधानसभा चुनाव
कांग्रेस ने 2018 का चुनाव छल से जीता । जैसे किसान के कर्ज माफ करने जैसे झूंठे वादे किए हम उनका भ्रम नहीं ढूंढ़ पाए इसलिए थोड़ा 2018 के चुनाव में कांग्रेस से पीछे हो गए लेकिन काठ की हंडी में पकवान नहीं चढ़ते इस बार 2023 के चुनाव में हमारी जीत होगी। वोट के लिए कांग्रेस हमेशा झूंठे वादे करती है जनता इस बार भी हमारे साथ ही है।
प्रश्न-2023 का रोडमैप
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश जिसमें अधोसंरचना,स्वास्थ्य, शिक्षा,रोजगार पर ध्यान दिया जाएगा।हमने राजधानी में केबल कार की संकल्पना की है। पानी से परिवहन के विकल्प तलाश रहे हैं।सीएम राइज स्कूल की संकल्पना मेरे अतर्मन की संकल्पना है जिसमें 20 से 25 गांवों के बीच प्रॉयवेट स्कूल की तरह अच्छे स्कूल खोले जाएंगे। इसके बाद सीएम ने सरकार की अनेक उपलब्धियां गिनाईं। जीडीपी का योगदान,प्रति व्यक्ति आय की बात की ।सीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि हम इंन्वेस्टर समिट का आयोजन करने जा रहे हैं। इसके साथ ही सीएम ने 1 लाख सरकारी नौकरियों की बात कही और 2.5 लाख लोगों को स्वरोजगार देने का संकल्प याद दिलाया।
प्रश्न- एमपी में बहुत चीजें नए तरीके से बदलने वाली है
जी हां
मुख्य बिंदु-
-भोपाल: आज बंसल न्यूज का खास कार्यक्रम
-‘जन-गण-मन’..राइजिंग MP खास कार्यक्रम
-मिंटो हॉल में शाम 7 बजे से हुआ कार्यक्रम
-बंसल न्यूज के मंच पर सीएम शिवराज
-सीएम शिवराज ने बताया प्रदेश के विकास का रोडमैप
– प्रदेश के कई मुद्दों पर बंसल न्यूज से सीएम ने की खास बातचीत
बंसल न्यूज के हर-घर तिरंगा अभियान के बारे में
भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर “हर-घर तिरंगा अभियान” जोर-शोर से मनाया गया। आजादी के इस पावन पर्व पर बंसल न्यूज “आजादी का अमृत महोत्सव” 4 से 15 अगस्त के बीच अभियान के माध्यम से मनाया । बंसल न्यूज अपने इस अभियान के तहत हर घर पर तिरंगा फहराने के लिए “जन जागरण अभियान” चलाया । अभियान में बंसल न्यूज झीलों की नगरी भोपाल को अपनी तिरंगा यात्रा से सुशोभित किया ।
अभियान में संस्थान तिरंगे से सुसज्जित वाहन से समस्त राजधानी के स्कूल,कॉलेजों और कॉलोनियों में जाकर तिरंगे के लिए जन जागरुकता फैलाया । इस अभियान के माध्यम से बंसल न्यूज तिरंगे का महत्व बताया, इसके साथ ही देश की आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों,क्रांतिकारियों और वीर सपूतों की गाथाएं भी बताईं ।