झारखंड। Jharkhand Political Crisis इस वक्त की बड़ी खबर सियासी उठापटक से सामने आ रही है जहां पर आज शनिवार को सीएम हाउस से 3 लग्जरी बसों में विधायकों को शिफ्ट किया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) विधायकों के साथ खूंटी जिले के लतरातू डैम पहुंचे हैं। जिसकी तस्वीरे सामने आई है वहीं पर सीएम सोरेन ने कहा हम पिकनिक पर आए है।
गेस्ट हाउस में मंगवाए गद्दे
आपको बताते चलें कि, विधायकों की बस खूंटी के डूमरगढ़ी गेस्ट हाउस पहुंची है जहां पर रिफ्रेशमेंट के बाद मुख्यमंत्री कुछ विधायकों के साथ डैम में बोटिंग करने भी गए। खूंटी के डीसी और एसपी भी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि यहां पर कुछ देर रुकने के बाद विधायकों को कहीं और शिफ्ट किया जा सकता है। पहले बस से सामने आई तस्वीर में पहली सीट में सीएम हेमंत सोरेन, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री जोबा मांझी, विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह मौजूद थे।
झारखंड के विधायकों को लेकर दो बसें आज दोपहर UPA विधायकों की बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास से रवाना हुईं।
बसों के अंदर की तस्वीरें। pic.twitter.com/2ySqBp1k67
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2022
बीजेपी सांसद का निशाना
इस खबर पर बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे का बयान सामने आया है जहां पर कहा कि यूपीए के 10-11 विधायक गायब हैं वहीं पर दावा करते हुए कहा कि बीजेपी के साथ 33 विधायक हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष में हम हैं लेकिन डरी हुई सरकार है और वह अपने विधायकों को लेकर भाग रहे हैं।