RAIPUR: गृहमंत्री अमित शाह CG AMIT SHAH अल्पकालीन समय के लिए छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। 27 अगस्त को होने वाले इस दौरे में गृहमंत्री थोड़ी देर से रायपुर पहुंचेंगे । यहां शाह कई अहम कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सबसे पहले गृहमंत्री NIA के हेड क्वार्टर का उद्घाटन करेंगे इसके बाद शाह दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में मोदी@20 किताब जो कि पीएम के संसदीय कार्यकाल पर प्रकाशित है, पर संवाद करेंगे । इस संवाद में लगभग 1500 लोगों के आने की उम्मीद है.गौरतलब हो कि तय कार्यक्रम के मुताबिक गृहमंत्री का रायपुर में 3 घंटे 40 मिनट रुकने का प्लान है।
शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम CG AMIT SHAH
तयशुदा कार्यक्रम के मुताबिक शाह दोपहर 2.05 बजे रायपुर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुचेंगे । दोपहर 2.05 मिनट में गृहमंत्री एयरपोर्ट से रवाना होकर दोपहर 2.30 में NIA हेडक्वार्टर नया रायपुर सेक्टर 28 पहुचेंगे जहां गृहमंत्री दोपहर 2.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक NIA के नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद दोपहर 3.30 बजे नया रायपुर से रवाना होकर शाम 4.00 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंचेंगे। यहां शाम 4.00 बजे से 5.15 बजे तक modi@20 में बतौर मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे। इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह यहां से शाम 5.15 में रवाना होकर शाम 5.40 पर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से 5.45 पर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।