Maruti First Car: किसी भी माता-पिता को अपनी पहली संतान से प्यार होता है ठीक उसी तरह किसी कंपनी को अपने पहले उत्पाद यानि कि प्रोडक्ट से प्यार होता है। देश की सबसे मशहूर कंपनी मारुति ने अपनी पहली कार ढूंढ ली है। रोचक बात ये है कि कंपनी ने न केवल कार को खोजा है बल्कि, इसके पहले ग्राहक की जानकारी भी प्राप्त कर ली है। कंपनी की इस खोज से पूरे मारुति सुजूकी के कर्मचारियों में उत्साह है और उसका कारण है कि, उनकी पहली कार मिल गई है। तो आइए इस खबर में जानते हैं रोचक जानकारी कि, आखिर वो कौन सी कार थी जिसे मारुति ने सबसे पहले बनाया था और उसकी पूरी जानकारी क्या हैं…
ये थी पहली कार
सबसे पहले आपको बता दें कि ,मारुति की पहली कार का नाम मारुति-800 (Maruti-800)है। जब इस कार ने भारतीय कार बाजार (Indian Car Market) में दस्तक दी तब इस कार ने पूरी कार इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया। उस समय की सफल कारों में से एक इस कार को खरीदना सभी का सपना होता था. इसे ठीक 39 साल पहले 1983 में लॉन्च (Launch) किया गया था.बता दें अब यह कार, रिस्टोर करके मारुति मुख्यालय (Maruti HQ) में प्रदर्शन के लिए रखा गया है.
39 साल पहले की गई थी लॉन्च
बिजनेस टुडे के रिपोर्ट के अनुसार ,कंपनी की पहली कार हैचबैक मारुति-800 को हरियाणा में मारुति सुजुकी के मुख्यालय में प्रदर्शनी के लिए रखा गा है . मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक, बिक्री और विपणन, शशांक श्रीवास्तव (Shashank Srivastava) ने इस कार के बारे में बात करते हुए कहा कि, जिस तरह 75 साल पहले भारत ने एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में अपना पहला कदम उठाया था, उसी तरह मारुति सुजुकी ने पहली मारुति-800 कार 39 साल पहले लॉन्च की थी.
इतनी कीमत में किया गया था लॉन्च
इस कार की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी की कार कीमत मात्र 47,500 रुपये (Maruti-800 Price) थी. जिसे हरियाणा में मारुति उद्योग लिमिटेड में बनाया गया था. जहां यह कार बनी थी इस यूनिट को अब मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के नाम से भी जाना जाता है. मारुति की ये कार साल 2004 तक भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी. हालांकि, 2010 में कंपनी ने इसका उत्पादन बंद करने का फैसला किया था. क्योंकि कंपनी इसकी जगह ऑल्टो (Maruti Alto) को लोकप्रिय बनाना चाहती थी. इसके बाद अंततः 18 जनवरी 2014 को इसे पूरी तरह से बंद कर दिया था.
दिल्ली के हरपाल सिंह थे पहले खरीदार
पहली कार के खरीददार की जानकारी साझा करते हुए कंपनी ने बताया हरियाणा प्लांट से निकली पहली 800 कार के मालिक नई दिल्ली के रहने वाले हरपाल सिंह (Harpal Singh) थे. उन्हें इस कार की चाबियां औपचारिक उद्घाटन समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने सौंपी थीं. हरपाल सिंह को इस कार से इतना प्यार था कि उन्होंने इस कार को अपने पास साल 2010 तक अपनी मौत तक साथ रही थी. इस कार का रजिस्ट्रेशन नंबर DIA 6479 था.
मारुति 800 में था यह इंजन
हैचबैक मारुति-800 का मूल डिजाइन Suzuki Fronte SS80 पर आधारित था. इसके पहले बैच को पूरी तरह से नॉक डाउन (CKD) किट के रूप में आयात किया गया था. इस मॉडल में 796cc, तीन-सिलेंडर का F8D पेट्रोल इंजन था, इसकी अधिकतम शक्ति 35 BHP थी. वर्तमान में ऑल्टो और ओमनी जैसी कारों में यही इंजन देखा जा सकता है, हालांकि कंपनी ने इसे संशोधित किया है.
खस्ताहाल में थी पहली कार
दिवंगत हरपाल सिंह की मारुति-800 कार, बिल्कुल सड़ी गली अवस्था में थी. इस कार की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर डाली गईं थीं. इसके बाद कंपनी ने कार को रिस्टोर करने का फैसला किया. कंपनी ने कार में सभी मूल स्पेयर पार्ट्स और घटकों को बहाल किया. हालांकि, यह कार अब दिल्ली की सड़कों पर चलने के योग्य नहीं थी. इसलिए कंपनी ने भारत में अपनी पहली सफलता की कहानी के रूप में कार को अपने मुख्यालय में प्रदर्शित करने का निर्णय लिया है.