भोपाल। एमपी में बीते तीन चार दिनों से लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन आज यानि शनिवार से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। जी हां नए वेदर सिस्टम एक्टिव होने के कारण मध्यप्रदेश में फिर से झमाझम बारिश शुरू होने वाली है। मौसम विभाग ने प्रदेश क 29 जिलों में भारी बारिश का एलर्ट जारी कर दिया है।
इन जिलों में 20 प्रतिशत कम हुई बारिश –
आपको बता दें एमपी में भारी बारिश के बीच भी कुछ जिलो में कम बारिश हुई है। जिसमें दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल, ग्वालियर, मुरैना में 20 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है।
आज से नया वेदर सिस्टम एक्टिव –
मध्य प्रदेश में बीते 4 दिनों से उमस जा रही है। इसके बाद एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। शनिवार से नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने वाला है। जिसके चलते भोपाल, नर्मदापुरम, महाकौशल, ग्वालियर, चंबल और बुंदेलखंड, बघेलखंड में जोरदार बारिश के आसार हैं। आईएमडी ने भी एमपी के भोपाल सहित 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दी है। तो वहीं इंदौर की बात करें तो यहां रविवार को जमकर बारिश हो सकती है। इसके अलावा रीवा सीधी सिंगरौली सतना में भारी बारिश की संभावना है।
इन जिलों मे आज भारी बारिश के आसार –
आईएमडी के अनुसार महाकौशल से 20 अगस्त से एक बार फिर झमाझम बारिश शुरू होगी। जिसमें महाकौशल, बुंदेलखंड, बघेलखंड में जोरदार बारिश की आशंका है।
21 अगस्त को यहां हो सकती है जोरजाद बारिश –
21 अगस्त यानी रविवार को नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, निवाड़ी, वालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, कटनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, शिवपुरकला, शहडोल, अनूपपुर, अशोकनगर, उज्जैन, शाजापुर, रतलाम, नीमच, मंदसौर, आगरमामला, खंडवा, इंदौर, धार, सीहोर, विदिशा, राजगढ़, भोपाल और रायसेन में कहीं.कहीं भारी और कहीं गई भारी से भारी बारिश हो सकती है।
22 अगस्त से फिर थम सकती है बारिश –
मौसम विभाग की मानें तो 21 अगस्त यानी रविवार को मानसून अपनी दिशा बदल कर मालवा की ओर जा सकता है। जिसके चलते 22 अगस्त से एक बार फिर बारिश का दौर कम हो जाएगा। हालांकि इस दौरान कहीं.कहीं हल्की बारिश दर्ज की जाएगी।
MP Weather Alert : MP में नए सिस्टम के साथ फिर एक्टिव होगा मानसून, 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
7th Pay Commission , DA Hike : सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, अकाउंट में आ गई एरियर की बकाया राशि, आपके अकाउंट में आए कि नहीं