लखनऊ। आज उत्तरप्रदेश में एक बार फिर हड़कंप मच गया जब उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी दी गई है। मुख्य्मंत्री को धमकी देने वाला शख्स लखनऊ के आलमबाग का रहने वाला है उसके घर से मिले बैग में एक धमकी भरी चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में मुख्यमंत्री को बम से उड़ने की धमकी दी है जिसके बाद नजदीकी थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लखनऊ (Lucknow) के आलमबाग इलाके में रहने वाले जिस शख्स के घर से मिले बैग में यह धमकी भरी चिट्ठी मिली है उसका नाम देवेंद्र तिवारी है। धमकी भरी चिट्ठी में सीएम योगी और देवेंद्र तिवारी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी वाला खत मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं और पुलिस (Lucknow Police), साइबर और सर्विलांस सेल की टीम जांच में जुट गई है। पहले भी मुख्यमंत्री को ऐसी धमकी मिलती रही है।