अगर आपको अर्जेंट किसी काम से घर जाना है, और आपको साधन नहीं मिल रहा हो तो आप क्या करेंगे? स्वभाविक सी बात है आप कैसे भी घर जाने के लिए साधन की व्यवस्था करेंगे। लेकिन यहां तो एक युवक ने घर जाने के लिए पूरी की पूरी सरकारी बस ही चुरा ली। मामला आंध्रप्रदेश के विजयनगरम का है। यहां एक युवक ने सरकार की एक बस ही चुरा ली। जब बस चोरी का मामला पुलिस और निगम अधिकारियों को पता चला तो बस की खोज शुरू हो गई। इसके बाद सरकारी बस गांव से बरामद हुई।
दरअसल, छात्रों की स्पेशल बस राजम से गांव आई थी और बच्चों को छोड़ने के बाद ड्राइवर बस को वंगारा थाने के सामने छोड़ गया। ड्राइवर जब मंगलवार की सुबह वहां पहुंचा तो बस को गायब देखकर उसके होश उड़ गए। उसने इस बारे में डिपो के अधिकारियों को बताया। इसके बाद जब बस नहीं मिली तो इसकी पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखाई गई। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस को पता चला बस रेजीडी अमाडलवालासा मंडल के मीसाला दोलापेटा में है। इसके बाद पुलिस मीसाला दोलापेटा पहुंचे और बस को अपने कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
पूछताछ में हुआ खुलासा
पुलिस की जांच में पता चला कि शख्स ने बस सुरेश नाग के एक शख्स ने चोरी की थी। पुलिस की पूछताछ के दौरान चौधरी सुरेश नाम के शख्स ने कबूल किया कि बस उसने चोरी की थी। उसने पुलिस को बताया कि जब वह राजम से वंगारा पहुंचा, तो उसके बाद उसे अपने गांव पहुंचने के लिए की साधन नहीं मिला। इस बीच उसे एक बस वहां खड़ी दिखी जिसे चलाकर वह अपने घर तक ले आया। सुरेश ने कहा कि उसने शराब के नशे में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।