दिल्ली। 7th Governing Council of NITI Aayog इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है वहीं पर PM नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में नीति आयोग की 7वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
बैठक में कई दिग्गज रहेगे शामिल
आपको बताते चलें कि, इस बैठक में आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान CM अशोक गहलोत और पंजाब CM भगवंत मान पहुंचे। इस बैठक में इस बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) शामिल नहीं होंगे तो वहीं पर तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव (KCR) ने इस बैठक का बहिष्कार किया है।
दिल्ली: PM नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में नीति आयोग की 7वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
बैठक के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान CM अशोक गहलोत और पंजाब CM भगवंत मान पहुंचे। pic.twitter.com/jN8vHi5gTx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2022
जानें बैठक में किन-किन विषयों पर होगी चर्चा
आपको बताते चलें कि, आज होने वाली बैठक में कई विषयों पर चर्चा की जाएंगी जिसमें माना जा रहा है कि, बैठक में फसलों के विविधीकरण, तिलहन दालों और कृषि-समुदायों के मामले में आत्मनिर्भरता हासिल करना है. इसके अलावा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-स्कूली शिक्षा का कार्यान्वयन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-उच्च शिक्षा का कार्यान्वयन और शहरी प्रशासन जैसे विषय शामिल है। इसके अलावा इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है जिसमें जुलाई 2019 के बाद से गवर्निंग काउंसिल की यह पहली प्रत्यक्ष बैठक होगी. यह बैठक कोविड-19 महामारी की पृष्ठभूमि में हमारे अमृत काल में प्रवेश और अगले साल भारत द्वारा जी20 की अध्यक्षता और शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के आलोक के लिए है खास है।