Chief Justice of India: भारत के लिए इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर जस्टिस यू. यू. ललित (Justice UU Lalit) को चुना गया है जहां पर उनके नाम पर भारत के मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमना ने मुहर लगा दी है।
27 अगस्त को लेगा शपथ
आपको बताते चलें कि, सेवानिवृत हो रहे चीफ जस्टिस एन. वी. रमना का कार्यकाल 26 अगस्त को खत्म हो रहा है जिनके कार्य को आगे बढ़ाने के लिए 27 अगस्त को जस्टिस यू. यू. ललित शपथ लेगें। बताया जा रहा है कि, 27 अगस्त को शपथ लेने वाले जस्टिस ललित का चीफ जस्टिस के रूप में कार्यकाल 8 नवंबर तक होगा। आपको बताते चलें कि, चार महीने में भारत के तीन चीफ जस्टिस होंगे. 26 अगस्त को चीफ जस्टिस एन. वी. रमना के रिटायर होने के बाद 27 अगस्त को जस्टिस यूयू ललित चीफ जस्टिस बनेंगे, वहीं यूयू ललित के बाद जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) भारत के चीफ जस्टिस बन जाएंगे।
1983 में की थी वकालत की शुरूआत
आपको बताते चलें कि, जस्टिस उदय उमेश ललित ने जून 1983 में वकालत की शुरुआत की थी. उन्होंने साल 1983 से साल 1985 तक बॉम्बे हाई कोर्ट में प्रैक्टिस की. यूयू ललित साल 1986 से साल 1992 तक पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी के साथ भी काम कर चुके हैं। साल 2004 में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें एक सीनियर एडवोकेट के रूप में नामित किया। इसके अलावा उन्हें 13 अगस्त 2014 को सीधे बार से सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था. इसके बाद उन्हें मई 2021 में राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (NALSA) के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था।