TELUGU MOVIES: तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा फैसला सामने आया हैं। उन्होंने एक बहुत बड़ी अनाउंसमेंट की है। तेलुगू फिल्म प्रोड्यूसर गिल्ड के मेंबर्स ने साथ ये फैसला लिया है की 1 अगस्त 2022 से तेलुगू फिल्मों की शूटिंग बंद रहेगी। यह अनाउंसमेंट उन्होंने सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर करते हुए किया।
ऐसा कहा जा रहा है की शूटिंग बंद करने का ये फैसला फिल्मों के बढ़ते बजट और थिएटर से न होने वाली कमाई के वजह से लिया गया हैं। उनका कहना था की प्रोड्यूसर फिल्मों को लेकर उनकी खराब प्रदर्शन की बात कर रहे थे। आगे वो फिल्मों की ओटीटी प्लेटफार्म और थिएटर में रिलीज होने से जुड़ी कुछ बातें भी करेंगे।
1 अगस्त से शूटिंग रोकने का फैसला
तेलुगू फिल्म प्रोड्यूसर्स गिल्ड ने अपना स्टेटमेंट शेयर किया है, “पेंडेमिक के बाद बदलती परिस्थितियों को देखते हुए, प्रोड्यूसर्स के लिए उन सभी मुद्दों पर चर्चा करना जरूरी हो गया है, जिनका हम फिल्ममेकर के तौर पर सामना कर रहे हैं।”
गिल्ड ने आगे लिखा, “यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने इकोसिस्टम को बेहतर बनाएं और यह सुनिश्चित करें कि हम अपनी फिल्मों को स्वस्थ वातावरण में रिलीज कर रहे हैं। इस संबंध में गिल्ड के सभी निर्माता सदस्यों ने 1 अगस्त 2022 से शूटिंग पर रोक लगाने का फैसला किया है, ताकि हम सब बैठकर समाधान निकाल सकें।”