Monkeypox New Guideline: देशभर में कोरोनावायरस के मामलों के साथ ही नए वायरस मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों ने भी चिंता बढ़ा दी है जिसके चलते ही हाल ही में केंद्र ने नई गाइडलाइन जारी की है जिसके चलते अब मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है तो वही पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी जरूरी है।
जानें क्या है केंद्र की गाइडलाइन
आपको बताते चलें कि, मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों के लिए नई गाइडलाइन हाल ही में जारी की गई है जिनका पालन सभी को करना जरूरी है।
- संक्रमित रोगी को 21 दिन तक क्वारैंटाइन रहना होगा।
- चेहरे पर मास्क पहनने के साथ-साथ हाथों को धोते रहें।
- मास्क तीन लेयर वाला पहनना चाहिए।
- घावों को पूरी तरह से ढककर रखें। पूरी तरह से ठीक होने तक अस्पताल में रहना होगा।
- अस्पताल के वार्ड में भर्ती संक्रमित रोगी या फिर संदिग्ध रोगी की किसी भी दूषित चीजों के संपर्क में आने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को तब तक ड्यूटी से बाहर नहीं करना है, जब तक उनमें कोई लक्षण विकसित न हो।
- मंकीपॉक्स मरीज के संपर्क में आने, उससे शारीरिक संपर्क बनाने या फिर उसके आसपास दूषित चीजों जैसे कपड़े, बिस्तर आदि के संपर्क में आने पर संक्रमण फैल सकता है। इससे बचना बहुत जरूरी है।
वायरस की होगी जांच
आपको बताते चलें कि, कोरोना की तरह ही इस वायरस की जांच के लिए केंद्र सरकार ने भी तैयारी शुरू कर दी है। केंद्र ने वैक्सीन मेकर कंपनियों से कहा है कि वो सबसे पहले मंकीपॉक्स के लिए डाइग्नोस्टिक किट्स तैयार करे, ताकि इस रोग की पहचान जल्द और सटीक हो सके। इसके अलावा वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को वैक्सीन तैयार करने के निर्देश जारी किए गए है ताकि इस वायरस के प्रसार को रोक सके। बता दें कि, देशभर में मंकी पॉक्स वायरस के नए मामले मिलने लगे है।