SONIA GANDHI ED QUESTIONING: ED मंगलवार को नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से दूसरी बार पूछताछ करने वालि हैं। पूछताछ 11 से बजे ED ऑफिस में होगीं । ED के पास 50 सवालों की लिस्ट है, जिसमें से 25 पूछे जा चुके हैं। इधर, सोनिया से ED की पूछताछ के बीच कांग्रेस मुख्यालय और 10 जनपथ के बाहर सुरक्षाबलों के जवान तैनात कर दिए गए हैं। कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस कांग्रेस के बड़े नेताओं को राजघाट भी नहीं जाने दे रही है।
2 बड़े अपडेट्स
कांग्रेस मुख्यालय के बाहर भारी मात्रा में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है और दूसरी ओर संसद सत्र चलने की वजह से प्रदर्शन करने पर रोक लगा दी गई है। और तो और धारा 144 लागू कर दी गई है। कांग्रेस सांसदों ने ED की पूछताछ को लेकर सोमवार को रणनीति तैयार की थी।संसद भवन मे इसका मुद्दा उठाने कि पूरि तैयारि हं।
2 लोगों के 2 बड़े बयान
- अजय माकन, कांग्रेस महासचिव – आप सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी को सत्याग्रह के लिए राजघाट जाने से रोक रहे हो। लोकतंत्र में जिस दिन एक पहिया उलट गया, उस दिन लोकतंत्र नहीं बचेगा।
- संबित पात्रा, भाजपा प्रवक्ता – कांग्रेस सत्याग्रह के नाम पर ड्रामा कर रही है। भ्रष्टाचार पर मोदी सरकार जीरो टॉलरेंस अपना रही है। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए ऐसा कर रही है।
कहा जा रहा है कि पहले दिन सोनिया गांधी से करीब 25 सवाल पूछे गए। ED ने पूछताछ के लिए 50 सवालों की एक लिस्ट तैयार की थी। इनमें नेशनल हेराल्ड से जुड़े ट्रस्ट, 10 जनपथ पर इसकी बैठक जैसे सवाल भी थे। हालांकि, 3 घंटे की पूछताछ के बाद उनके स्वास्थ्य को देखते हुए अधिकारियों ने उन्हें घर जाने को कह दिया।