Katrina Kaif-Vicky Kaushal: इस वक्त की बड़ी खबर मनोरंजन गलियारे से सामने आ रही है जहां पर बॉलीवुड के स्टार कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल (Katrina Kaif-Vicky Kaushal) को सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली है।
इस मामले में शुरू कार्रवाई
आपको बताते चलें कि, इस मामले में एक्टर विक्की कौशल ने ने मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि, इस व्यक्ति द्वारा एक्ट्रेस पत्नी कैटरीना कैफ को सोशल मीडिया के माध्यम से स्टॉक किया जा रहा है वहीं पर जान से मारने की धमकी मिली है। बताया कि, यह सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा है।
पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज़ किया। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी दिए जाने के बाद मामले की जांच शुरू की। सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज़ है: मुंबई पुलिस
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/aozSnWe1dC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2022
पुलिस ने जांच की शुरू
आपको बताते चलें कि, इस मामले में पुलिस थाने को शिकायत मिलते ही मामले को संज्ञान में लिया गया है और साथ ही सांताक्रुज पुलिस इस मामले को IPC की धारा 506(2), 354(D) r/w सेक्शन 67 IT एक्ट के तहत दर्ज की है। इसके साथ ही पुलिस साइबर क्राइम ब्रांच के जरिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म की जांच करवा कर आरोपी तक पहुंच सकती है।
दोनों आरोपी हुए गिरफ्तार
आपको बताते चलें कि, बॉलीवुड कपल को धमकी देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जहां पर एक का नाम मनविंदर सिंह है और यह लखनऊ का रहने वाला है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मनविंदर सिंह कैटरीना का बहुत बड़ा फैन था। जिसमें उसने अपने इंस्टाग्राम की प्रोफाइल में कटरीना को गर्लफ्रेंड बताया था। पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।