Delhi Dengue New Cases: कोरोना के साथ अब बढ़ने लगा डेंगू का खतरा, अब तक मिले 159 मामले

Delhi Dengue New Cases: राजधानी में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का खतरा जहां पर बढ़ने लगा है उसके साथ ही डेंगू के मामले भी लगातार मिल रहे है इसे लेकर ही अब तक जुलाई में 16 मामले सामने आ चुके है जिनका आकंड़ा और ना बढ़ें इसके लिए प्रशासन द्वारा एहतियात बरती जा रही है।
डेंगू के अब तक मिले इतने मामले
आपको बताते चलें कि, दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के कुल 159 मामले सामने आए हैं। जुलाई में 16 मामले सामने आए।
Share This
0 Comments