SPAM CALL BLOCK : बार बार आने वाली टेलीमार्केटिंग और कंपनी के कॉल्स से हम सभी परेशान हैं। हमारे मन में सिर्फ एक ही सवाल है की आखिर इसे कैसे रोक सकते हैं। इसे ब्लॉक करना काफी आसान है। हम सिर्फ अपने मोबाइल के सेटिंग तो बदलकर इसे ब्लॉक कर सकते हैं। गूगल हमे एक ऐसी डिफॉल्ट सेटिंग देता है जो ऑटोमेटिकली स्पैम कॉल्स को फिल्टर कर देता हैं।
आजकल स्पैम कॉल्स की संख्या कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं। इन स्पैम फोन कॉल्स की वजह से कई जरूरी कॉल्स कई बार मिस हो जाते है और इसीलिए कई यूजर्स इससे परेशान है और इस परेशानी का हल ढूंढ रहे हैं।स्मार्टफोन के आने के बाद हमे इन कॉल्स से बचने केलिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं हैं। कुछ आम बदलाव से भी ये कॉल्स ब्लॉक हो जाते हैं। हम इन्हे ऑटोमैटिक ब्लॉक भी कर सकते हैं मतलब जन भी आपको स्पैम नंबर्स से कॉल आयेंगे हैंडसेट खुद इन्हे ब्लॉक कर देगा।
कैसे करे ऑटोमेटिक ब्लॉक ?
गूगल हमे दो तरह के स्पैम कॉल्स को ब्लॉक करने का फीचर देता है पर ये केवल एंड्रॉयड केलिए हैं। इसमें एक तरीका Caller ID & Spam Apps है और दूसरा तरीका उसे मैनुअली ब्लॉक करना हैं।