Sidhu Moosewala Murder Case: पंजाब के मशहूर गायक पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड के मामले में ताजा खुलासा सामने आया है जिसमें शार्पशूटर की मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस से कॉल रिकॉर्डिग सामने आई है जिसमें ये कॉल हत्या होने के बाद की गई थी।
जानें क्या है खुलासा
आपको बताते चलें कि, यह डेढ़ मिनट की कॉल सामने आई है। जिसमें शूटर लॉरेंस को फोन कर कहता है कि ज्ञानी चढ़ाता गड्डी, मूसेवाला मारता। बताया जा रहा है कि, मामले पर कार्रवाई करते हुए आज शुक्रवार को पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस का वॉयस सैंपल लिया है। जिसके जरिए उसकी आवाज को इस रिकॉर्डिंग से मैच कराया जाएगा। जिसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है। बातचीत की शुरूआत में शूटर ने लॉरेंस को फोन मिलाया। जिसमें सामने से पहले किसी दूसरे ने फोन उठाया। शूटर ने कहा कि बात हो सकती है, बहुत जरूरी है।
लॉरेंस : हैलो
शार्पशूटर : बहुत-बहुत मुबारकां भरा नूं, ठीक हों (भाई को बहुत-बहुत बधाई हो, ठीक हो)
लॉरेंस : हां, मैं ठीक हां जी (हां मैं ठीक हूं)
शार्पशूटर : मै केहा, ज्ञानी चढ़ाता गड्डी (कोड वर्ड में मूसेवाला को मार दिया)
लॉरेंस : हैं (कुछ समझ न आने पर)
शार्पशूटर : ज्ञानी चढ़ाता गड्डी
लॉरेंस: की करता (क्या कर दिया?)
शार्पशूटर : ज्ञानी चढ़ाता गड्डी, मूसेवाला मारता
लॉरेंस: मारता? (मार दिया?)
शार्पशूटर : मारता .. मारता (मार दिया.. मार दिया)
लॉरेंस : ओेके, कट देयो फोन (ठीक है, फोन काट दो) (बातचीत की पुष्टि नहीं)