Sidhu Moose Wala Shooter Encounter: इस वक्त की बड़ी खबर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर सामने आ रही है जहां पर 20 जुलाई को शूटरों के साथ लगभग पांच घंटे तक चले पुलिस एनकाउंटर में 2 शूटर्स समेत 4 लोग मारे गए। जिसमें दो मुख्य शूटर्स के मारे जाने की खबर मिली है।
अटारी बॉर्डर के पास चला था एनकाउंटर
आपको बताते चलें कि, बीते दिन के एनकाउंटर में दो शूटर जगरूप उर्फ रूपा और मनप्रीत उर्फ मन्नू भी मारे गए। बता दें कि, पंजाब पुलिस के मुताबिक, एनकाउंटर में चार शूटर मारे गए हैं। शूटर्स के पास से एके-47 बरामद हुई है। अमृतसर पुलिस ने अटारी के चिचा भकना गांव स्थित उस इमारत पर कब्जा कर लिया है जिसमें गैंगस्टर छिपे हुए थे। यहां पर पुलिस ने शूटर्स को पकड़ने के लिए जाल बिछा रखा था। जिसमें अमृतसर पुलिस ने अटारी के चिचा भकना गांव स्थित उस इमारत पर कब्जा कर लिया है जिसमें गैंगस्टर छिपे हुए थे। यहां पर शूटर्स की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद पंजाब पुलिस भारी फोर्स के साथ अटारी के चिचा भकना गांव पहुंची थी। यहां एक खेत में मौजूद खाली बिल्डिंग के अंदर गैंगस्टर छिपे हुए थे और रुक-रुककर फायरिंग कर रहे थे।
पाकिस्तान भागने वाले थे शूटर्स
आपको बताते चलें कि, इस घटना में शूटर्स का इरादा पाकिस्तान भागने का था लेकिन पंजाब पुलिस ने तैयारी कड़ी कर ली थी। यहां पर खबर यह भी आ रही है कि, गैंगस्टर्स को भी आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर गोलियां चला दीं। इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से कई राउंड फायर किए गए। इस एनकाउंटर में 2 शूटर्स समेत 4 लोगों की मौत हो गई।