भोपाल: मशहूर पंजाबी सिंगर सिंद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में आये दिन नए खुलासे हो रहे हैं Moose Wala Murder Disclosures। बता दें इस बात का खुलासा पुलिस पूंछतांछ के दौरान मूसेवाला की हत्या के मामले गिरफ्तार हथियारों के सप्लायर बलदेव ने किया है।उसने दिल्ली पुलिस को जांच के दौरान बताते हुए कहा,मूसेवाला की हत्या की साज़िश हत्या के कई दिन पहले रची गई थी। पुलिस को जानकारी साझा करते हुए बलदेव ने यह भी बताया कि, हत्या की साजिस 29 मई की जगह 19 मई को ही प्लान कर ली गई थी। बलदेव ने आंगे बताते हुए कहा कि, वह 19 मई को ही हथियारों की डिलिवरी करने भटिंडा गया था। जहां भटिंडा पेट्रोल पंप पर मंदीप तूफान, मनि रइया और एक अज्ञात को उसने हथियारों की सप्लाई दी थी।जबकि उनके पास पहले से ही भारी मात्रा में हथियार थे।गौरतलब हो बलदेव लॉरेंस का सहयोगी है और यह पिछले डेढ़ महीने से गोल्डी बरार के निर्देश पर काम कर रहा था।वहीं गोल्डी से उसका संवाद सिग्नल ऐप के जरिए होता था।
क्या हुआ था हथियारों की डिलीवरी के बाद Moose Wala Murder Disclosures
बलदेव ने पुलिस को बताया हथियार देने के बाद सभी लोग पंप से डबवाली की ओर बढ़ते हैं, जहां पर मानू नाम का शक्स पहले से स्कार्पियो गाड़ी में मौजूद था।बता दें मानू वही शख्स है जिसने दिल्ली पुलिस के मुताबिक मूसेवाला पर सबसे पहले गोली चलाई थी।इसका कारण था बहन से कथित तौर पर छेड़छाड़ का बदला लेना।Moose Wala Murder Disclosures