Lalu Prasad Yadav Health Update: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार से सामने आ रही है जहां पर राजद नेता और पूर्व मंत्रा लालू प्रसाद यादव की तबीयत में सुधार नहीं हो रहा है जहां पर उन्हें देर रात उन्हें पटना से दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया। यहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
बॉडी मूवमेंट हुए बंद
आपको बताते चलें कि, नेता लालू प्रसाद यादव डॉक्टरों की निगरानी में है जहां तेजस्वी यादव ने बताया, ‘उनका पूरा चेकअप किया जाएगा। उसके बाद इलाज शुरू होगा। फिलहाल बॉडी में मूवमेंट नहीं हो पा रहा है।’ पिताजी को बहुत सारी दवाएं दी जा रही हैं। अब जो भी कॉम्पलिकेशन हैं, उसे दूर करने में दवाओं का कोई असर हार्ट या किडनी पर नहीं पड़े इसलिए एम्स लाया गया है।
इन बीमारियों से पीड़ित है लालू
लालू प्रसाद यादव डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना, किडनी की बीमारी, थैलीसीमिया (रक्त से संबंधित बीमारी), ब्रेन से संबंधित बीमारी, दाहिने कंधे की हड्डी में दिक्कत, पैर की हड्डी की समस्या, आंख में दिक्कत, POST AVR (हृदय से संबंधित) जैसी बीमारियों से ग्रस्त हैं। तबीयत की खबर के बाद से उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना लेकर दुआओं का दौर शुरू हो गया है।