KARNATKA:कर्नाटक के हुबली से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।जहां ‘सरल वास्तु‘ के लिए प्रसिद्ध चंद्रशेखर अंगाड़ी उर्फ चंद्रशेखर गुरूजी (Chandrashekhar Guruji Murdered) की हत्या कर दी गयी है।बता दें यह हत्या उत्तरी कर्नाटक के हुबली में स्थित एक प्राइवेट होटल के अंदर की है।पुलिस के मुताबिक, होटल की लॉबी में घुसते ही दो लोगों ने पहले तो चंद्रशेखर गुरुजी के पैर छुए फिर अचानक से उनपर चाकू से हमला कर दिया। मौके से भागने से पहले उन्होंने गुरूजी पर कई वार किये। उन्होंने चंद्रशेखर गुरूजी के फॉलोवर होने का दावा करते हुए उससे संपर्क किया था। न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार पुलिस कमिश्नर लाभु राम ने बताया कि
उन्होंने आगे कहा कि “हमें मोबाइल टावर के आधार पर कुछ जानकारी मिली है। हम जांच के बाद हत्या की वजह जान पाएंगे। हम परिवार के सदस्यों के भी बयान दर्ज कर रहे हैं।”
कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि “चंद्रशेखर गुरुजी की हत्या जघन्य है, यह दिन के उजाले में हुआ। वीडियो में दिख रहे दोषियों को पकड़ने के लिए मैंने पुलिस कमिश्नर लाभुराम से बात की है। पुलिस पहले से ही इसकी जांच में जुट गयी है।”