JANNA JAROORI HAI: कई लोगों को लगता है कि किसी भी फिल्म को बिना किसी विज्ञापन के फ्री में देख सकें या फिर वो टीवी एड्स से परेशान होकर अपने मोबाइल या लैपटॉप पर किसी भी मूवी को देखना चाहते हैं।या हॉटस्टार,नेटफ्लिक्स इत्यादि ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन न होने के कारण वो तरह-तरह की वेबसाइट्स से मूवी डाउनलोड़ करना चाहते हैं।ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि, क्या ये कानूनी है? या गैरकानूनी? आखिर इन वेबसाइट्स से मूवी डाउनलोड करने को लेकर क्या नियम हैं? क्या हर कोई व्यक्ति, जो ऐसा कर रहा है वो गैर कानूनी है? साथ ही सवाल ये भी है इंटरनेट में फिल्म डाउनलोड के क्या नियम हैं?… जानते हैं इससे जुड़ी हर एक बात।JANNA JAROORI HAI
क्या पाइरेटेड फिल्म देखना भी गैर कानूनी है?
टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रश्न का उत्तर कुछ साल पहले बॉम्बे हाईकोर्ट BOMBAY HIGHCOURT ने अपने फैसले में दिया था। उस समय कोर्ट ने कहा था कि, इस तरह का कंटेंट देखना कोई क्राइम नहीं है। हालांकि, कोर्ट ने कहा है कि इसका सार्वजनिक रूप से वितरण और इसे बेचना या किराए पर देना अपराध की श्रेणी में है। ऐसा करने के लिए कंटेट के मालिक से इजाजत लेनी होगी, जिसके बाद ही ऐसा किया जा सकता है। यानि बात स्पष्ट है कि, जो भी कंपनियां या एप्स उस फिल्म या किसी भी तरह की सामग्री के निर्माता के मालिक की बिना अनुमति के ऐसे कांटेट को अपलोड करती हैं।उपलब्ध कराती हैं। वह अपराध है।लेकिन देखने वाला अपराधी नहीं है।JANNA JAROORI HAI
कुछ साल पहले इंटरनेट पर मैसेज जारी किए जा रहे थे कि पाइरेटेड कंटेंट को देखना, डाउनलोड करना या दिखाना कॉपीराइट अधिनियम, 1957 की अलग-अलग धाराओं के मुताबिक अपराध के रूप में दंडनीय है। हालांकि, इसके बाद हाईकोर्ट ने कहा था कि ऐसा कंटेंट देखना गैर कानूनी नहीं है।JANNA JAROORI HAI
क्या डाउनलोड कर सकते हैं?
अब बात करते हैं कि क्या फिल्म डाउनलोड की जा सकती है। इस पर स्पष्ट कोई बात नहीं कही जा सकती है, क्योंकि कई स्थितियां और पुराने फैसले इस पर निर्भर करते हैं। फिल्म डाउनलोड करने वाली वेबसाइटों पर कुछ कंटेंट स्वतंत्र रूप से लाइसेंस प्राप्त है, इसका मतलब है कि आपके पास ऐसा करने की अनुमति है और आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, काफी कंटेंट कॉपीराइट से प्रोटेक्टेड होता है, जिसे डाउनलोड नहीं किया जा सकता है।JANNA JAROORI HAI
कई वेबसाइटों पर लगा बैन
आपने देखा होगा कि जब भी कोई फिल्म रिलीज होती है और उसके लीक होने की खबर आती है तो कुछ वेबसाइटों का नाम सबसे ऊपर होता है। ऐसे में सरकार ने इस तरह की कई वेबसाइट पर बैन लगा दिया है, जहां पाइरेटेड फिल्म आसानी से डाउनलोड की जा सकती है। ऐसे में इन वेबसाइटों को अलग अलग तरीके से चलाना और इनसे फिल्म डाउनलोड करना खतरनाक हो सकता है और ऐसा करना गैर कानूनी भी है।JANNA JAROORI HAI