Mohhamad Zubair Arrested: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर ऑल्ट न्यूज़ (ALT News) के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर (Mohhamad Zubair) को दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 153/295 के तहत गिरफ़्तार किया।
जानें क्या है पूरा मामला
आपको बताते चलें कि, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की IFSO यूनिट ने जुबैर के खिलाफ सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक अशांति फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, उसे जुबैर के खिलाफ 27 जून को ट्विटर के जरिए एक शिकायत मिली थी, जिसमें जुबैर के एक ट्वीट का जिक्र किया गया था। बताया जा रहा है कि, वर्तमान मामला ट्विटर हैंडल हनुमान भक्त @balajikijaiin की एक पोस्ट के आधार पर दर्ज किया गया है, जहां उसने “2014 से पहले: हनीमून होटल” और “2014 के बाद: हनुमान होटल” पोस्ट के संबंध में मोहम्मद जुबैर के नाम से एक अन्य ट्विटर हैंडल के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया था।
दिल्ली: ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर जिन्हें एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है उन्हें द्वारका में IFSO स्पेशल सेल, दिल्ली पुलिस लाया गया है।
उन्हें एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। pic.twitter.com/jKyALEANvr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2022
आधे घंटे की मिली अनुमति
आपको बताते चलें कि, अदालत ने कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए मोहम्मद जुबैर के वकील को उनसे दिन में एक बार आधे घंटे के लिए पुलिस हिरासत में मिलने की अनुमति दी है।मोहम्मद जुबैर जिन्हें एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है उन्हें द्वारका में IFSO स्पेशल सेल, दिल्ली पुलिस लाया गया है।