Nikay Chunav 2022 Owaisi’s entry in MP : एमपी नगरीय निकाय चुनाव में ओवैसी की एंट्री, आज शाम को होगी सभा

भोपाल। एमपी के नगरीय चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी यानि एआईएमआईएम AIMIM की एंट्री हो चुकी है। यही कारण है कि ओवैसी एमपी में जबलपुर और भोपाल में सभा को संबोधित कर रहे हैं। आपको बता दें ओवैसी की एंट्री के बाद राजनीति के गलियारों में हलचलें तेज हो गई हैं।
आज शाम 7 बजे होगा संबोधन —
आपको बता दें MP असदुद्दीन ओवैसी आज शाम 7 बजे से 7 पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में जहांगीराबाद, अशोका गार्डन में सभा को संबोधित करेंगे। आपको बता दें असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खरगोन, बुरहानपुर,खंडवा और रतलाम में कुछ वार्डों में चुनाव लड़ेगी। ऐसी जानकारी आ रही है कि ओवैसी प्रदेश में सांप्रदायिक हिंसा का मुद्दा उठा सकते हैं। आपको बता दें 27 जून को ओवैसी जबलपुर में अपनी सभाएं कर चुके हैं।
Share This
0 Comments