Vaccination of 7-11 year olds : जल्द ही देश में 7-11 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination of 7-11 year olds) की शुरुआत हो सकती है। भारत में वैक्सीनेशन (Vaccination of 7-11 year olds) की मौजूदा स्थिति के अनुसार 12 साल और उससे अधिक उम्र का कोई भी बच्चा या व्यक्ति वैक्सीनेशन करवाने योग्य है। अब इस अभियान में 7-11 साल की उम्र तक के बच्चों को भी जल्द शामिल किया जा सकता है। भारत के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण ने शुक्रवार को 7-11 साल की आयु के बच्चों के लिए सीरम इंस्टीट्यूट की Covovax के आपातकालीन उपयोग की सिफरिश की है। सूत्रों के अनुसार इस सिफारिश को अंतिम मंजूरी के लिए DCGI को भी भेज दिया गया है।
खबरों के अनुसार वैक्सीन (Vaccination of 7-11 year olds) के आपातकालीन उपयोग से जुड़ी यह एप्लीकेशन 16 मार्च को प्रकाश कुमार सिंह की तरफ से भेजी गई थी। इस पर अप्रैल में हुई एक्सपर्ट पैनल मीटिंग में और डाटा मांगा गया था। इस पर अधिक जानकारी भी कंपनी की तरफ से उपलब्ध करा दी गई है। इस पर DCGI के एक्सपर्ट पैनल ने अपनी मुहर लगा दी है। अब इस पर DCGI की अंतिम मंजूरी का इंतजार है। इसके बाद कंपनी को वैक्सीन (Vaccination of 7-11 year olds) के इमरजेंसी इस्तेामल की मंजूरी मिल जाएगी। इसके बाद देशभर के अस्पतालों के जरिए इस वैक्सीन (Vaccination of 7-11 year olds) को बच्चों को लगाया जाएगा।
आपको बता दें कि भारत के ड्रग रेगुलेटर DCGI ने पिछले साल 28 दिसंबर को व्यस्कों में कोवोवैक्स वैक्सीन (Vaccination of 7-11 year olds) के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी थी और 12-17 साल के बच्चों के लिए इसे कुछ शर्तों के साथ बीते 9 मार्च को मंजूरी दी गई थी। 16 मार्च से ही बच्चों में इस वैक्सीनेशन (Vaccination of 7-11 year olds) की शुरुआत भी हो गई थी।