नई दिल्ली। आज कल ज्यादातर Dieting Side Effect : लड़कियां फिगर मेनटेंन करने के health news चक्कर डाइटिंग करने लगती हैं। lifestyle news ऐसे में खान—पान छोड़ कर बिना किसी डॉक्टर की सलाह के खुद अपनी डॉक्टर बन जाती हैं और शुरू कर देती हैं डायटिंग। लेकिन क्या आप जानते हैं आपके द्वारा की गई एक छोटी सी गलती आपको अस्पताल के आईसीयू तक पहुंचा सकती है। देखना कभी आप पतली होने के चक्कर में ऐसी गलती न कर बैठना कि जिसके बाद आप भी सीधे ICU में दिखो।
आपको सुनकर जरूर अजीब लग रहा है पर ये सच है। ठीक ऐसी ही गलती करने वाली एक लड़की है, जिसने पतली होने के लिए 40 किलो वजन तो कम कर लिया जिसके बाद वो सूख कर कांटा तो हो ही गई साथ ही उसकी इस गलती की वजह से उसे ICU में भर्ती होना पड़ा।
ये महिला पहुंची आईसीयू —
दरअसल चीन के हेबेई प्रांत की रहने वाली एक महिला है। जिसने 30 साल की उम्र में एक बच्ची को जन्म दिया। साथ ही डिलेवरी के तुरंत बाद बिना डाक्टर्स की सलाह के डाइटिंग चालू कर दी। वजन कम करने (Weight Loss) के जोश में बच्चे की डिलीवरी होते ही उसने डाइटिंग शुरू कर दी। जिसके बाद उसने सालभर के अंदर उसने अपना वजन 65 किलो से घटाकर 25 किलो कर दिया।
मीडिया में आ रही खबरें —
मीडिया में इस युवति को लेकर जो खबरें चल रही हैं उसके अनुसार एक साल पहले लड़की ने बच्चे को जन्म दिया था। उस समय उसका वजन 65 किलो था। इसके बाद उसने बिना डॉक्टर से परामर्श किए एक साल तक एक्सट्रीम डाइटिंग की। जिसके चलते उसे ईटिंग डिसऑर्डर (Eating Disorder) हो गया। और वह आईसीयू में पहुंच गई।
कहीं आपके भी अंग काम करना न कर दें बंद —
डॉक्टरों के अनुसार लड़की को एनोरेक्सिया नर्वोसा Anorexia Nervosa नामक गंभीर ईटिंग डिसऑर्डर हो गया है। जिसका कारण उस महिला के द्वारा की गई कड़ी डाइटिंग है। आपको बता दें ये बीमारी इतनी खतरनाक होती है जिसके अनुसार इस डिसऑर्डर के होने पर शरीर के कई अंग काम करना बंद कर देते हैं। यही उस लड़की के साथ भी हुआ। ओवर डाइटिंग की वजह से उसके भी अंगों ने काम करना बंद कर दिया। इतना ही नहीं उसके बाल भी झड़ गए, पेट संबंधी समस्याएं शुरू हो गईं,
इन सब समस्याओं के बाद वो सूखकर कांटा हो गई। ऐसी हालत में उसे आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा।
रहें सतर्क —
अगर आप भी डाइटिंग करते हैं तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए। क्योंकि डाइटिंग के चक्कर में आपको कई तरह की शारीरिक और मानसिक समस्याएं शुरू हो जाती है।