Hera Pheri 3: जल्द आने वाली है आपकी फेवरेट ये आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म,

Hera Pheri 3: जल्द आने वाली है आपकी फेवरेट ये आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म, फैंस का इंतजार हुआ खत्म

Hera Pheri 3: बॉलीवुड की आइकॉनिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म हेरा फेरी (Hera Pheri) के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर एक बार फिर अक्षय कुमार (Akshay Kumar), परेश रावल (Paresh Rawal) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की जोड़ी आपको हंसाने और गुदगुदाने आ रही है जहां पर कंफर्मेशन आ गया है।

फिल्म के प्रोड्यूसर ने दी जानकारी

आपको बताते चलें कि, फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने एक इंटरव्यू के दौरान जानकारी देते हुए कहा कि, हेरा फेरी 3 आएगी और पुरानी कास्ट का ही दोबारा धमाल होगा, फिरोज के कंफर्म करने के बाद से फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।आपको जल्द ही पुरानी कास्ट अक्षय जी, परेश भाई और सुनील जी के साथ हेरा फेरी 3 देखने को मिलेगी. स्टोरी  हमारे पास है और इस पर काम चल रहा है. ये फिल्म पहले के किरदार, उनकी मासूमियत की तरह ही बनेगी. हम पुरानी अचीवमेंट को फॉर ग्रांटेड नहीं ले सकते हैं तो कहानी, कॉन्टेंट, स्क्रीनप्ले के मामले में हमे ज्यादा सतर्क रहना पड़ेगा।

जल्द ही होगी अनाउंसमेंट

आपको बताते चलें कि, आगे बताया कि, हम कुछ लोगों को शॉर्टलिस्ट कर रहे हैं, बातचीत जारी है और जल्द ही अनाउंसमेंट की जाएगी. फिरोज के इस इंटरव्यू के बाद से फैंस एक्साइटेड हो गए हैं। फैंस ने ट्वीटर पर भी इसे ट्रैंड किया है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password