BHOPAL: नगरीय निकाय चुनाव(NIKAY CHUNAV BJP LIST) को लेकर बड़ी खबर है।जहां कांग्रेस ने 11 सदस्यीय पार्षदों की सूची जारी कर दी है।राजधानी भोपाल में कांग्रेस ने अपने कुछ पार्षद कैंडिडेट्स बदल दिए हैं। भोपाल महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष और वार्ड-29 से कांग्रेस की पार्षद कैंडिडेट संतोष कंसाना का नॉमिनेशन मंगलवार को कलेक्टर अविनाश लवानिया ने ओबीसी सर्टिफिकेट के चलते निरस्त कर दिया था। इसके चलते उनके बेटे देवांशू कंसाना को पार्टी ने टिकट दिया है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष मो. सगीर भी चुनाव लड़ेंगे। उन्हें वार्ड-41 से टिकट दिया गया है। इधर, वार्ड-28 को लेकर कांग्रेस अब तक पत्ते नहीं खोले हैं। यहां पर कांग्रेस ने कैंडिडेट घोषित नहीं किया है।
कांग्रेस ने रात 9 बजे वार्ड- 11, 21, 29, 40, 41, 56, 61, 64, 74, 78 और 80 के कैंडिडेट्स बदल दिए। फेरबदल के चलते वार्ड-29 से संतोष कंसाना की जगह देवांशू कंसाना, वार्ड-40 से अनस-उर्र-रहमान की जगह आबिद मुबारक, वार्ड-41 से मोहम्मद फहीम की जगह मोहम्मद सगीर को टिकट दिया गया है। सगीर टिकट कटने से नाराज चल रहे थे और नॉमिनेशन भी जमा कर चुके हैं। पार्टी ने उन्हें मनाते हुए टिकट दे दिया। वार्ड-56 में राहुल दहिया की जगह राजेशकुमार शुक्ला, वार्ड-61 में सावित्री तिवारी की जग उमा द्विवेदी, वार्ड-64 से शीला ललित सेन की जगह नीलू विपिन चौकसे, वार्ड-74 से कोमल सोनू लोधी की जगह सिंगारबाई लोधी, वार्ड-80 से अन्नू बिट्टू शर्मा की जगह श्वेता सुखलाल ठाकुर को टिकट दिया है।
निर्वाचन कार्यक्रम-
नगरीय निकाय की अधिसूचना जारी करते हुए आयुक्त ने बताया कि नगरीय निकायों के चुनाव 2 चरणों में होंगे। पहले चरण के चुनाव के मतदान 06 जुलाई को होंगे।और दूसरे चरण के मतदान 13 जुलाई को होंगे।पहले चरण के चुनाव की मतगणना और चुनाव परिणाम की घोषणा 17 जुलाई को होगी ।वहीं दूसरे चरण के चुनाव की मतगणना और चुनाव परिणाम की घोषणा 18 जुलाई होगी। और इसी के साथ 18 जुलाई को आचार संहिता समाप्त हो जाएगी।
ये रहा निर्वाचन कार्यकम –
निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन-पत्र CONGRESS MAYOR CANDIDATE प्राप्त करने की तिथि 11 जून को सुबह 10:30 बजे रखी गई है।पर्चा जमां करने की अंतिम तिथि 18 जून की ऱखी गई है।पर्चों की जांच 20 जून की रखी गई है।वहीं जिन अभ्यार्थियों को चुनाव नहीं लड़ना या पर्चा जमां करने के बाद वो अपना नाम वापस लेना चाहते हैं वो 22 जून तक नाम वापस ले सकते हैं।इसके बाद 22 जून को ही चुनाव चिन्ह दे दिए जाएंगे।इसके बाद अभ्यार्थी प्रचार अभियान करेंगे।अभियान के बाद पहले चरण के चुनाव के मतदान 06 जुलाई को होंगे।और दूसरे चरण के मतदान 13 जुलाई को होंगे।पहले चरण के चुनाव की मतगणना और चुनाव परिणाम की घोषणा 17 जुलाई को होगी ।वहीं दूसरे चरण के चुनाव की मतगणना और चुनाव परिणाम की घोषणा 18 जुलाई होगी। और इसी के साथ 18 जुलाई को आचार संहिता समाप्त हो जाएगी।CONGRESS MAYOR CANDIDATE
शेयर करना न भूलें
पढ़ें संबंधित खबर-
MP NAGAR NIGAM RESERVATION:नगर पालिका-परिषद के आरक्षण की सूची हुई जारी,देखने के लिए क्लिक करें