महाराष्ट्र। Eknath Shinde राज्य में शिवसेना की उद्धव सरकार पर संकट के बादल गहराते जा रहे है जहां पर 30 विधायकों के साथ मंत्री एकनाथ शिंदे ( Eknath Shinde) सूरत, गुजरात के लिए निकल गए है वहीं यहां पर उद्धव सरकार की मुश्किले बढ़ गई है।
शिंदे का बयान चर्चा में
आपको बताते चलें कि, शिवसेना ने शिंदे को विधायक दल के नेता पद से हटा दिया है। इस कार्रवाई के बाद शिंदे ने कहा कि वे बालासाहब ठाकरे के पक्के शिवसैनिक हैं और सत्ता के लिए धोखा कभी नहीं देंगे।
आम्ही बाळासाहेबांचे कट्टर शिवसैनिक आहोत… बाळासाहेबांनी आम्हाला हिंदुत्वाची शिकवण दिली आहे.. बाळासाहेबांचे विचार आणि धर्मवीर आनंद दिघे साहेबांची शिकवण यांच्याबाबत आम्ही सत्तेसाठी कधीही प्रतारणा केली नाही आणि करणार नाही
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) June 21, 2022
मंत्री शिंदे ले गए विधायको की टोली
आपको बताते चलें कि, सरकार के दिग्गज मंत्री एकनाथ शिंदे अपने यानी, शिवसेना के 15, एक एनसीपी और 14 निर्दलीय विधायकों के साथ गुजरात जा पहुंचे है वहीं पर इधर कयास सामने आ रहे है पार्टी से उपेक्षा मिलने के अलाव उनसे संबंधित और भी कयास सामने आ रहे है। सूत्रों का दावा है कि एकनाथ शिंदे ने राकांपा और कांग्रेस से गठबंधन तोड़ भाजपा के साथ गठबंधन की शर्त रखी है। यह भी कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे खुद मुख्यमंत्री पद पर बैठना चाहते हैं। शिंदे ने 3 विधायकों संजय राठोड, संजय बांगर और दादा भुसे कुल को मातोश्री भी भेजा है।
शरद पवार ने कही ये बात
आपको बताते चलें कि, इस मामले में दिल्ली में शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि ये पहली बार नहीं हो रहा कि सरकार गिराने की साजिश हो रही हो. इससे पहले भी दो बार हो चुका है। साथ ही कहा कि, महाराष्ट्र में सरकार गिराने की साजिश पहले भी हुई है पर चिंता की बात नहीं… उद्धव सरकार चलती रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह सरकार का मसला नहीं है, यह शिवसेना का अंदरूनी मसला है।
देखें वीडियो