Bharat Band On Agnipath Scheme protest: इस वक्त की बड़ी खबर देश से सामने आ रही है जहां पर बीते दिनों से जारी अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के चलते आज देश भर में भारत बंद का आव्हान किया गया है।
जानें किस राज्य में क्या है स्थिति
झारखंड: अग्निपथ योजना के ख़िलाफ़ आज देशभर में कई संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है। इस संदर्भ में राज्य में स्कूलों को बंद रखा गया है। रांची में उर्सुलाइन इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल ने बताया, “हमारे स्कूल में आज परीक्षाएं थीं लेकिन…।हमें राज्य के शिक्षा विभाग से स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। इन परिक्षाओं का आयोजन अब हम किसी और दिन करेंगे।
पश्चिम बंगाल: अग्निपथ योजना के खिलाफ ‘भारत बंद’ के आह्वान के चलते हावड़ा में सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए गए। DCP नॉर्थ अनुपम सिंह ने कहा,”जगह-जगह पुलिस तैनात है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैदी से तैनात हैं।युवाओं से आग्रह है कि किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम न दें।”
बिहार: अग्निपथ योजना के विरोध में आज कुछ संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के मद्देनजर पटना के डाक बंगला चौराहा पर सुरक्षाबल तैनात हुए।
बिहार: अग्निपथ योजना के विरोध में आज कुछ संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के मद्देनजर पटना के डाक बंगला चौराहा पर सुरक्षाबल तैनात हुए। pic.twitter.com/6EA4AEa1QJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2022
इन राज्यों विरोध प्रदर्शन जारी
आपको बताते चलें कि, इस अग्निपथ विरोध को लेकर हरियाणा, मध्यप्रदेश, झारखंड, दक्षिण के कुछ राज्य समेत अन्य राज्यों में भी युवा सड़क पर उतर कर सरकार की नई योजना का विरोध कर रहे हैं।
देखें वीडियो