रायपुर। आज से पूरे प्रदेश में सरकारी CG School Reopen Big Breaking स्कूल खुलने जा रहे हैं। CG School Reopen Big Breaking आपको बता दें नक्सली प्रभावित क्षेत्रों CG Breaking news के स्कूल 15 साल से बंद पड़े थे। लेकिन School Reopen Big Breaking इन 400 स्कूलों में से 260 CG School Reopen स्कूलों का आज फिर से संचालन शुरू हो रहा है। आपको बता दें इस उपलक्ष्य में आज स्कूलों में भव्य प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है। लंबे समय बाद एक बार फिर यहां के बच्चे स्कूल जाकर अपनी शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे। हालांकि निजी स्कूल कहीं—कहीं 20 जून से तो कहीं इसके बाद ओपन होंगे। बीते दिन निजी स्कूल एसोसिएशन द्वारा भीषण गर्मी के चलते ये बड़ा फैसला लिया गया था।
राजय शासन द्वारा विगत वर्षों में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकासात्मक गतिविधियों पर फोकस करने की वजह से नक्सल गतिविधियां बैकफुट पर आ रही हैं। लगभग 15 साल पहले नक्सल इलाकों में 400 से अधिक स्कूलों को विभिन्न कारणों से बंद कर दिया गया था। जिनमें से 260 स्कूलों को एक बार फिर शुरू करने का निर्णयल लिया गया हैं। नक्सल प्रभावित चार जिलों में समुदाय की मांग के आधार पर राज्य शासन द्वारा पहल करते हुए 260 स्कूलों को पुनः प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। जिसके चलते इन स्कूलों को औपचारिक रूप से राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव के दौरान ही 16 जून को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा खोले जाने की घोषणा की थी।
इन जिलों में चालू होंगे स्कूल —
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में नक्सल प्रभावित चार जिलों-नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर एवं सुकमा के कलेक्टरों को अपने स्तर पर तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टरों को जारी पत्र में कहा गया है कि शाला प्रवेश उत्सव के दिन 16 जून को जिले के किसी एक शाला का चयन कर वहां शाला प्रवेश उत्सव का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाए।