रायपुर। वैसे तो कई राज्यों में 15 जून से स्कूल शुरू हो चुके हैं तो वहीं कुछ प्रायवेट स्कूलों में 20 जून से कक्षाएं संचालित होनी हैं। इसी तरह छत्तीसगढ़ में 16 जून से निजी स्कूल खुलने थे। लेकिन प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा छात्रों के पक्ष में बड़ा कदम उठाते हुए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया
है। इस बात की जानकारी निजी स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता द्वारा यह जानकारी दी गई है। साथ ही उन्होंने कहा है कि कुछ स्कूल संचालकों द्वारा 20 जून से भी स्कूल नहीं खुलेंगे। बल्कि 24 या 25 जून से स्कूल खोलने का फैसला लिया है। स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने को लेकर अभिभावकों को मैसेज भेज दिया गया है।
प्रवेश उत्सव 16 जून को —
आपको बता दें भीषण गर्मी के कारण निजी स्कूलों ने छुट्टियों को बढ़ा दिया है। लेकिन आपको बता दें छत्तीसगढ़ के कुछ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 15 साल बाद स्कूल खुलने जा रहे हैं। जहां 16 जून को प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा।
House Renting Tips : मकान किराए पर देने वाले पढ़ लें ये खबर, वरना बढ़ सकती है परेशानी