शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट
भोपाल : शाजापुर में साइबर पुलिस टीम ने लोगो को राहत देने का बडा काम किया है। शाजापुर एसपी जगदीश डाबर को लगातार मोबाईल गुम होने के आवेदन पत्र लोगो से प्राप्त हो रहे थे। जिस पर से सायबर पुलिस टीम ने एसपी जगदीश डाबर व एएसपी टीएस बघेल के नेतृत्व में गुम मोबाईल पर कार्यवाही करते हुए विवो, ओप्पो, एम.आइ. ,सेमसंग रियलमी, टेकनो, लावा, इन्फोनिक्स, नारजो, जियोनी रेडमी, मी-गो जैसी ब्रॉन्डेड कंपनियों के मोबाईलों को ट्रेस कर 40 मोबाइलो बरामद किए।
ईनाम देकर पुरुस्कृत भी किया
बरामद किये गये मोबाईलों की कीमत लगभग 5 लाख रूपय बताई जा रही है। पुलिस ने गुम हुए मोबाईलों को उनके असल मालिक को लोटाकर उनके चेहरे पर मुस्कान लोटायी है। शाजापुर में मोबाइल ढूंढने का “ऑपरेशन हेलो”अभियान निरंतर जारी रहेगा। इस दौरान एसपी जगदीश डाबर ने पूरी साइबर टीम को ईनाम देकर पुरुस्कृत भी किया है। मोबाइल बरामद करने में सराहनीय भुमिकाः प्रभारी सायबर सेल उनि अंकित मुकाती एच सायबर टीम के प्र.आर. 397 अनिल मंडलोई, आर. 79 अनिल सक्सेना, आर. 360 राजेश दांगी, आर. 63 सुधीर तोमर, आर. 708 कृष्णपाल सिंह राजपुत की रही।